Light Year 0
Light Year 0

Lightyear 0 Car: टेक्नोलॉजी कितनी तेजी से बदल रही है, यह किसी से छुपा नहीं है. अभी दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारें भी सही से मार्केट में अपनी पकड़ नहीं बना पाई हैं, इससे पहले ही एक कार निर्माता कंपनी ने भविष्य की कार मार्केट में लांच कर दी है.

इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य को देखते हुए इस कार को काफी हद तक इनसे अलग डिजाइन किया गया है. खास बात तो यह है कि इस कार को चलाने के लिए ना तो पेट्रोल की जरूरत पड़ने वाली है और ना आपको चार्जिंग की टेंशन लेनी होगी.

दरअसल, कुछ समय पहले डच कंपनी ने दुनिया की पहली Solar Lightyear 0 Car बनाने का दावा किया है. अब खबर है कि, कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. इस कार को इलेक्ट्रिक कार के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार, 4.08 लाख रुपए है कीमत

Lightyear 0 Car की फुल बॉडी है सोलर पैनल

Lightyear 0 Car की पूरी बॉडी पर सोलर पैनल इस्तेमाल किये गए है. जो इसे और भी ज्यादा खास बना देते है. इन सोलर पैनलों की मदद से धूप निकलते ही आप अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं. साथ ही इस कार में लगे बैटरी पैनल भी साथ ही साथ चार्ज होते रहेंगे.

Lightyear 0 Car की पावर रेंज

Lightyear 0 Car में 60 किलोवाट का बैटरी पैनल भी दिया गया है. जो फुल चार्ज होने पर 700 किलोमीटर तक की रेंज देती है. साथ ही जिन देशों में सर्दी कम और धूप अधिक पड़ती है, वहां इस कार को कई महीनों तक चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Lightyear 0 Car की कीमत

सोलर कार निर्माता कंपनी ने Lightyear 0 Car की शुरूआती कीमत 2.1 करोड़ रुपये रखी है. कंपनी का कहना है कि वह हर हफ्ते इस कार की 1 यूनिट बनाएगी. अब तक कंपनी को इस कार के लिए 150 बुकिंग भी मिल चुकी है.

होगी पहली सोलर कार

Lightyear 0 Car नाम की ये सोलर कार विश्व की पहली सोलर कार बन गयी है. इस कार को नीदरलैंड में स्थित ‘स्टार्टअप लाइटइयर’ नाम की डच कंपनी ने तैयार किया जका रहा है. कंपनी को तैयार करने में 6 वर्ष का लंबा वक्त लगा. इस कार को एलन मस्क की टेस्ला के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.