Placeholder canvas

घर बना स्वर्ग, 70 साल की महिला ने दिया बेटे को जन्म, शादी के 54 साल बाद घर में आई खुशियां

 

 

दोस्तो माता -पिता बनने का जो सुख होता है वो हर शख्स अपने जीवन मे चाहता है । एक माँ के लिये उसके मां बनने के सुख से बढ़कर इस दुनिया मे कोई सुख नहीं हो सकता है लेकिन दोस्तो कई बार कुछ माता – पिता को जब संतान सुख की प्राप्ति नहीं होती है तो वो दिन रात एक कर देते है। माता- पिता बच्चे की प्राप्ति के लिये एक मंदिर से दूसरे मंदिर जाते है वही वो वो काफी डॉक्टर को दिखाते है क्योंकि जो उनको संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें वो संतान सुख की  प्राप्ति हो जाये। 

 

दोस्तो ऐसी ही घटना के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है जहां एक दंपति शादी के कई सालों तक जब उन्हें बच्चा नही हुआ तो उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन शादी के 54 साल के बाद उन्हें माता – पिता बनने का सुख प्राप्त हो गया।

 

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि  बच्चे की मां की उम्र 70 साल है और बच्चे के पिता की उम्र 75 साल है ।  बच्चे के पिता गोपीचंद पूर्व सैनिक है जिनकी शादी 1968 में हुई थी लेकिन उन्हें तब से लेकर अब तक किसी भी प्रकार की संतान प्राप्ति नहीं हुई थी । 

 

1983 में गोपीचंद जब रिटायर होकर घर वापस आये तो उंन्होने देश के हर एक डॉक्टर को अपनी पत्नी चन्द्रवती ( 70 साल ) का चेकअप करवाया लेकिन नतीजा कुछ नही निकला जिस कारण से  वो काफी दुखी रहने लग गये थे। लेकिन उम्मीद की किरण तब जगी जब गोपीचंद के कुछ रिश्तेदार ने गोपीचंद जो आईबीएफ के बारे में बताया ।

 दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि आईबीएफ एक बहुत महंगी प्रक्रिया है जिसमे पुरुष के  शुक्राणुओं को और महिला के अंडों को गर्भाशय में रखा जाता है जिससे बच्चे का जन्म भी होता  है। दोस्तो दूसरे शब्दों में इससे टेस्ट ट्यूब  बेबी भी कहा जाता है ।  इस प्रक्रिया को 3 चरण में संपन्न किया जाता है लेकिन दोस्तो आपकी जानकारी के बता दे कि इस  प्रक्रिया के कारण आज 54 साल के दंपन्ति के जीवन मे खुशियां लौट आई ।

 

जब  हमने डॉक्टर से इस बारे में जानकारी ली तो डॉक्टर ने बताया कि ये पहला केस है जिसमे 70 साल की महिला गर्भवती होकर एक स्वास्थ्य बच्चे को जन्म दिया है। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे का वजन 3 किलो है जो की काफी अच्छी बात है ।