IMG 20042022 042503 800 x 400 pixel
IMG 20042022 042503 800 x 400 pixel

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए टूरिज़्म (Tourism Department) के क्षेत्र में एक बड़ी शुरुआत कर दी है। जिससे अब मात्र एक हज़ार रु में लखनऊ से वाराणसी घूमने का मौका मिलेगा। साथ ही देश का पहला टूरिस्ट हेलीपैड भी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बनाने की शुरुआत आज से कर दी गई है।

ऐसे में देश भर से टूरिस्ट अब यहांआकर हवाई सफर के साथ टूरिज़्म (Tourism) का मज़ा उठा सकेंगे। जिससे प्रदेश में रोजगार भी बढ़ेगा और दुनियाभर में नाम भी होगा। साथ ही डायरेक्ट (DIrect) या इनडायरेक्ट (Indirect)तौर पर रोजगार बढ़ेगा।

हालांकि लोकभवन में हुई कैबिनेट की इस बैठक में अन्य भी महत्वपूर्ण निर्णय हुए। वहीं सूत्रों के अनुसार सरकार हर एक व्यक्ति को हवाई सफर की ओर आकर्षित करने के लिए एक हज़ार रु में लखनऊ से काशी की यात्रा कराने का मूड बना चुकी है। जल्दी ही इसे शुरू किया जाएगा। जबकि लखनऊ से आगरा (Agra), वाराणसी (Varanasi), मथुरा की यात्रा की जा सकती है।

यूपी में टूरिस्ट सर्विस की शुरुआत के लिए ऑनलाइन बूकिंग की व्यवस्था शुरू की गई है। जिससे लोगों को हेलीपैड के पास वेटिंग रूम में इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। वो अपने समय के अनुसार ही आ सकेंगे। हालांकि इसकी बुकिंग कब से शुरू होगी इस पर अभी कुछ भी सरकार की ओर से नहीं कहा गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक में ये निर्णय लिया गया है। जिसके बाद अब इस योजना को जल्द ही पूरा करके जनता के लिए इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। टूरिज़म सेक्टर की इस बड़ी योजना के साथ ही उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश के होटल भी खोलने की तैयारी कर ली गई है। जो कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बँटवारे के समय से ही फंसा हुआ था। जिसे अब सोलव कर लिया गया है।

वहीं प्रदेश में बेहतर मेडिकल सुविधाओं के लिए भी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कई घोषणाएँ की हैं। जिसमें मेडिकल स्टाफ की भर्ती भी शामिल है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.