Gina
Gina

Gina Rinehart: सोचिए आप जिस ऑफिस में काम कर रहे हैं, उसका बॉस कर्मचारियों की मीटिंग बुलाए. मीटिंग के बीच वह अचानक से बोनस के रूप में 80-80 लाख रुपए कर्मचारी को देने का ऐलान कर दे, तो आपका भी सिर चकरा जाएगा.

कुछ ऐसा ही हुआ है आस्ट्रेलिया में जहां एक महिला बॉस ने अपने कर्मचारियों को क्रिसमस के मौके पर 80-80 लाख रुपए का बोनस देने का ऐलान किया है. दरअसल, यह महिला है गीना राइनहार्ट (Gina Rinehart) जो एक ऑस्ट्रेलिया अरबपति हैं.

Gina Rinehart ने तगड़ा बोनस देकर सबको चौंकाया

Gina Rinehart ने अपनी कंपनी के 10 कर्मचारियों को यह बोनस देने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद से जहां लोग उनकी दरियादिली की चर्चा कर रहे हैं, वहीं कर्मचारी अभी तक हैरान हैं. उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि बॉस इस तरह उन्हें क्रिसमस सरप्राइज देगी.

गीना Hancock Prospecting नाम की माइनिंग और एग्रीकल्चरल कंपनी की कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इस कंपनी को उनके पिता ने स्थापित किया था. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राइनहार्ट 34 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ ऑस्ट्रेलिया की सबसे अमीर शख्सियत हैं.

गीना राइनहार्ट ने हाल ही में अपनी एक कंपनी (Roy Hill) के 10 कर्मचारियों को अचानक से बोनस देने का ऐलान कर दिया. उन्होंने प्रत्येक को 82-82 लाख रुपये बोनस के रूप में दिए हैं. इसे ‘क्रिसमस बोनस’ बताया गया है.

ये भी पढ़ें : POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन पर महालूट ऑफर, 10 हजार में खरीदें पॉवरफुल 5जी फोन

Gina Rinehart के ऐलान से हैरान रह गए सारे कर्मचारी

हालांकि, इससे पहले Gina Rinehart ने अपने कर्मचारियों को एक महत्वपूर्ण घोषणा के लिए तैयार रहने के लिए कहा था. लेकिन तब उन्होंने बोनस देने या किसी अन्य प्रकार का सरप्राइज देने की बात नहीं कही थी. ऐसे में जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम बोनस में देने की बात कही तो कर्मचारी हैरान रह गए.

बताया गया कि राइनहार्ट ने कंपनी की मीटिंग बुलाई और एकाएक कर्मचारियों के सामने कहा कि वो 10 नामों को बुलाने जा रही हैं. इन नामों को 100,000 डॉलर (करीब 82 लाख रुपये) का क्रिसमस बोनस प्राप्त होगा.

ये सुनते ही लोग हैरान रह गए. बोनस पाने वालों में से एक कर्मचारी तो केवल तीन महीने पहले ही कंपनी में काम करने आया था.

news.com.au के अनुसार, राइनहार्ट की कंपनी ने पिछले 12 महीनों में 3.3 अरब डॉलर (190 अरब रुपये से अधिक) का मुनाफा कमाया है. इसके लिए राइनहार्ट ने अपने कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि जब उनकी कंपनी ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया तो ऑस्ट्रेलिया को भी काफी लाभ हुआ.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.