IMG 23052022 144815 800 x 400 pixel
IMG 23052022 144815 800 x 400 pixel

दिनों दिन बढ़ती टेक्नोलॉजी ने अब हर काम के लिए लोगों की निर्भरता ऑनलाइन कर दी है. ऐसे में अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग अकाउंट भी बनाना पड़ता है. असली समस्या यहीं से शुरू होती है. दरअसल, इतने ज्यादा पासवर्ड को याद रखना संभव नहीं होता. कई बार लोग पासवर्ड बूल जाते हैं, बाकी ऐप या अकाउंट पर आसानी से पासवर्ड रीसेट हो जाता है, लेकिन जीमेल में ऐसा नहीं होता.

प्राइवेसी और सिक्योरिटी की वजह से जीमेल में पासवर्ड रिकवरी की प्रक्रिया काफी मजबूत है. ऐसे में कई बार लोग चाहकर भी पासवर्ड रिकवर नहीं कर पाते और ईमेल उनके हाथ से चला जाता है. आज हम बताएंगे वो ट्रिक जिससे आप बिना ईमेल आईडी और फोन नंबर के भी अपना अकाउंट रिकवर कर सकते हैं.

रिकवरी फोन या ईमेल डालना बेहतर
जब आप जीमेल अकाउंट बनाते हैं तभी गूगल आपसे रिकवरी ईमेल आईडी और फोन नंबर मांगता है. अकाउंट बनाते वक्त दोनों जानकारी डालना फायदेमंद रहता है. इससे आप बिना जटिलता के जरूरत पड़ने पर अपना अकाउंट रिकवर कर सकते हैं, लेकिन गलती से अगर आप इसे नहीं कर पाए हैं तो आपको थोड़ी लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा.

इस तरह रिकवर करें पासवर्ड
यहां हम बता रहे हैं वो प्रोसेस जिससे आप अपने जीमेल के भूले हुए पासर्वड को चेंज करके इसे रिकवर कर सकते हैं. इसे करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

सबसे पहले जीमेल लॉगिन पेज पर जाएं. यहां फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें.
क्योंकि आपके पास बैकअप जीमेल और फोन नंबर नहीं है, ऐसे में आपको दूसरा तरीका अपनाना होगा. आपसे लास्ट पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा. अगर पिछला पासवर्ड याद है तो उसे डालें.
अगर यह याद नहीं है तो Try Another Way पर दो बार क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको I do not have my Phone number पर क्लिक करें.
अब जो पेज आएगा उस पर आप को एक मैसेज दिखेगा, जिसमें आपको कुछ सवालों के जवाब देने के संबंध में जानकारी देनी होगी. अब Try Again पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
इसके बाद कुछ सिक्योरिटी क्वेश्चन को जवाब देकर आगे बढ़ें.
इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका जीमेल अकाउंट रिकवर हो सकता है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.