Placeholder canvas

खुशखबरी: कर्मचारियों को मिलेगा ‘राइट टू नैप’, अब काम करते करते सो सकेंगे कर्मचारी

ऑफिस में काम के वक्त अक्सर आंखें बोझिल होने लगती हैं. इसके बावजूद भी कर्मचारियों को नींद भगाकर काम जुट जाना होता है. कर्मचारियों की इस समस्या पर गहनता से विचार करने और स्टडी करने के बाद एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी ने इस समस्या का हल निकाल लिया है. आइये आपको बताते हैं कंपनी ने कर्मचारियों को राहत देने का क्या जुगाड़ निकाला है. 

स्टार्ट-अप ने कर्मचारियों को दी राहत


प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए थोड़ी सी झपकी (Power Nap) के साथ शरीर को तरोताजा कौन नहीं करना चाहेगा? शिफ्ट के दौरान, बेंगलुरु के एक स्टार्ट-अप ने आधिकारिक तौर पर अपने कर्मचारियों के लिए 30 मिनट की झपकी का समय देने का ऐलान किया है.

कर्मचारियों को मिलेगा ‘राइट टू नैप’

वेकफिट सॉल्यूशंस (Wakefit Solutions) ने एक ट्वीट में ‘राइट टू नैप’ (Right to Nap) के बारे में बताते हुए दो तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि कर्मचारी कब झपकी ले सकते हैं. वेकफिट के को-फाउंडर चैतन्य रामलिंगगौड़ा ने पोस्ट के अनुसार, हाल ही में सहकर्मियों को एक ईमेल जारी कर उन्हें बताया गया कि वे अब दोपहर 2 से 2.30 बजे के बीच थोड़ी सी नींद ले सकते हैं.