हवाई सुरक्षा और हमले की तकनीक लगातार बदल रही है. फाइटर जेट से दुश्मन के ठिकाने पर हमला करने की युद्धकला धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी. देश में बैठे-बैठे दुश्मन के बंकर, हथियार डिपो, पावर प्लांट आदि जहां चाहो ड्रोन से हमला कर दो. भारत में ऐसी तकनीक विकसित हो रही है. एक ऐसा हवाई हथियार तैयार हो रहा है, दूसरे की योजना बन रही है. आज आपको दोनों हथियारों के बारे में बताएंगे कि कैसे भारत का ‘फूफा’ (FUFA) जब दुश्मन के आसमान में गरजेगा और बरसेगा…तो उनकी हालत पतली हो जाएगी
हवाई सुरक्षा और हमले की तकनीक लगातार बदल रही है. फाइटर जेट से दुश्मन के ठिकाने पर हमला करने की युद्धकला धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी. देश में बैठे-बैठे दुश्मन के बंकर, हथियार डिपो, पावर प्लांट आदि जहां चाहो ड्रोन से हमला कर दो. भारत में ऐसी तकनीक विकसित हो रही है. एक ऐसा हवाई हथियार तैयार हो रहा है, दूसरे की योजना बन रही है. आज आपको दोनों हथियारों के बारे में बताएंगे कि कैसे भारत का ‘फूफा’ (FUFA) जब दुश्मन के आसमान में गरजेगा और बरसेगा…तो उनकी हालत पस्त
फूफा (FUFA) माने फ्यूचरिस्टिक अनमैन्ड फाइटर एयरक्राफ्ट (Futuristic Unmanned Fighter Aircraft). यह भविष्य का ऐसा फाइटर जेट होगा जो दुश्मन को चैन की नींद नहीं सोने देगा. इसके लिए टनल की मांग उठने से यह पता चलता है कि भारत स्टेल्थ विंग फ्लाइंग (SWF) के मामले में तेजी से काम करना चाह रहा है. भारतीय मानवरहित स्ट्राइक एयर व्हीकल (IUSAV) बनाने की तैयारी चल रही है. भारतीय मानवरहित स्ट्राइक एयर व्हीकल (IUSAV) बनाने की तैयारी चल रही है.
ये प्रोजेक्ट अभी बेहद शुरुआती दौर में है. इसलिए इसके बारे में ज्यादा जानकारी कहीं भी शेयर नहीं की गई है. न ही इसके प्लान को लेकर कहीं ज्यादा सूचना है.लेकिन दुनियाभर में इस तरह के प्रोजेक्ट्स पर जो काम चल रहा है, उसी तकनीक को स्वदेशी तरीके से पेश किए जाने की उम्मीद है. कई देश मानवरहित फाइटर प्लेन पर काम चल रहा है ताकि आर्मी की हालत सुधर जाए.
(FUFA) के जरिए भारत चार तरह के बड़े काम कर पाएगा. पहला- स्ट्रैटेजिक ऑफेंसिव, दूसरा- क्लोज एयर सपोर्ट (CAS), तीसरा- मिसाइल ऑफेंसिव, चौथा- दुश्मन की हवाई सुरक्षा को भेदना (SEAD) और दुश्मन की हवाई सुरक्षा को खत्म करना (DEAD). इन चारों कामों के जरिए भारत किसी भी दुश्मन की हालत पस्त कर सकता है.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.