wee
wee

Telangana के एक family पर दुःखों का पहाड़ तब गिरा जब पिता द्वारा लायी हुई chocolate खाते समय 8 साल के एक बच्चे की Death हो गई. बच्चे के गले में chocolate फंस गयी थी, जिससे दम घुटने से उसकी Death हो गई. दरअसल पिता अपने बच्चे के लिए Australia से चॉकलेट खरीद कर लाए थे. बच्चे के चॉकलेट खाने के दौरान वो गले में अटक गयी, आनन-फानन में बच्चे को hospital ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी जान चली गयी थी. ये घटना तेलंगाना के वारंगल जिले में घटित हुई. बच्चे की पहचान कक्षा दो के संदीप के रूप में हुई है. संदीप के साथ ये घटना उसके स्कूल में हुई है.

स्कूल में हुई घटना

school administration ने बताया कि संदीप के पिता के उसे स्कूल छोड़ के जाने के बाद जैसे ही वह अपनी कक्षा में गया सीट पर बैठने के दौरान गिर गया. मौके पर school staff ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन वो तब तक बेहोश हो गया था. जितनी जल्दी हो सकता था बच्चे को नजदीकी एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. school administration ने बताया कि संदीप के पिता Kanghan Singh को भी तुरंत बुलाया गया था.

सर्जरी से पहले तोड़ा दम

डॉक्टरों ने बताया कि गले में चॉकलेट फंस जाने से बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. हालांकि डॉक्टरों ने सर्जरी की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन surgery से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. संदीप के पिता कंघन सिंह बिजली का काम करते हैं. हाल में ही वो किसी काम से ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे. वहां से बच्चों के लिए चॉकलेट लेकर आये थे. स्कूल जाने से पहले संदीप की मां गीता ने उसे चॉकलेट दी थी. राजस्थान के मूल निवासी कंघन करीब 20 साल पहले वारंगल चले गए थे और अपने परिवार और चार बच्चों के साथ रह रहे थे.

ऐसी ही घटना 2018 में भी हुई थी

media reports की मानें तो इसी तरह की घटना साल 2018 में हुई थी, जब आठ साल के एक बच्चे ने कलम की टोपी निगल ली थी और सांस फूलने की वजह से उसकी मौत हो गई थी. दरअसल कक्षा 3 का छात्र बी नागा विनय अपनी नोटबुक में ब्लैकबोर्ड पर लिखे हुए की नकल कर रहा था, इस दौरान वो पेन की टोपी को चबा रहा था कि अचानक टोपी को उसने निगल लिया. पेन की टोपी उसके गले में फंस गयी. police ने बताया कि उसको hospital ले जाया गया जहां उसके गले में फंसी पेन की टोपी को निकालने के दौरान उसकी मौत हो गई थी.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.