Bhawanimandi Railway Station : 2 राज्यों में बंटा है भारत का ये रेलवे स्टेशन, कहानी सुन अमिताभ बच्चन भी हुए हैरान

Bhawanimandi Railway Station : ये तो सभी जानते हैं कि भारत विविधताओं से भरा देश है. यहां कई ऐसी जगह हैं, जो लोगों को सोच में डाल देती है. अभी हाल ही में, कौन बनेगा करोड़पति का एक एपिसोड सोशन मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस क्लिप मे अमिताभ बच्‍चन एक कंटेस्‍टेंट से काफी उत्सुकता के साथ भवानीमंडी के बारे में पूछ रहे हैं।

दरअसल, भवानी मंडी भारत का ऐसा रेलवे स्‍टेशन है, जहां आधी ट्रेन एक राज्‍य में खड़ी होती है, तो आधी दूसरे राज्‍य में। अमिताभ बच्‍चन की तरह ही कई लोगों ने इस जगह का नाम पहली बार सुना होगा। यह शहर जितना अनोखा है, यहां का रेलवे स्‍टेशन और भी ज्‍यादा गजब है। आइए जानते हैं भवानी मंडी रेलवे स्‍टेशन के बारे में।

झालावाड़ में स्थित है Bhawanimandi Railway Station

यह स्टेशन राजस्थान के झालावाड़ जिले में पड़ता है। स्टेशन राजस्थान और मध्‍यप्रदेश के बीच बंटा हुआ है। इस स्‍टेशन की खास बात ये है, यहां टिकट देने वाला मध्यप्रदेश में और टिकट खरीदने वाले राजस्‍थान में खड़ा होता है। इतना ही नहीं, इस रेलवे स्‍टेशन के एक छोर पर राजस्‍थान का बोर्ड लगा है, तो दूसरी तरफ मध्यप्रदेश का साइन बोर्ड, जो दूर से ही लोगों का ध्‍यान अपनी तरफ आकर्षित करता है।

दो राज्‍यों का एक बाजार

इससे भी ज्‍यादा हैरत की बात है, यहां लोगों के घर का मेन दरवाजा भवानी मंडी कस्‍बे में खुलता है, तो पीछे का दरवाजा मध्‍यप्रदेश के भैसोंदा मंडी में खुलता है। इसलिए दोनों राज्‍य के लोगों के बीच आपसी प्रेम और सौहार्द दिखाई देता है। जानकर हैरानी होगी कि दोनों राज्‍यों के लोगों के बाजार भी एक ही हैं।

ये भी पढ़ें : Nita Ambani पीती हैं दुनिया का सबसे महंगा, 49 लाख रुपए की आती है एक बोतल

भवानी मंडी पर बनी है फिल्‍म

जानकारी के लिए बता दें कि इस रेलवे स्टेशन के नाम पर एक कॉमेडी फिल्‍म भी बनी है, जिसका नाम है भवानी मंडी टेशन। इस फिल्‍म को सैयद फैसाद हुसैन ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्‍म में जयदीप अल्हावत जैसे कलाकारों ने मुख्‍य रोल अदा किया है।

दुर्घटना होने पर कहां करनी पड़ती है शिकायत

भवानी मंडी रेलवे स्‍टेशन दिल्‍ली मुंबई रूट के बीच में पड़ता है। यहां से हर दिन कम से कम 1000 यात्री यात्रा करते हैं। यहां आने वाली ट्रेनों का इंजन राजस्‍थान में, तो डिब्‍बे मध्‍यप्रदेश में खड़े होते हैं। अगर कोई दुर्घटना होती है, तो इंजन या डिब्‍बे जिस राज्‍य में खड़े हैं, उस राज्य की पुलिस ही पूरे मामले की जांच करेगी।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.