Ameca
Ameca

Best Humanoid Robots: तकनीक के इस दौर में इंसान ने काफी तरक्की कर ली है. फिर चाहे बड़े-बड़े हवाई जहाज हो या फिर आपके फोन या घड़ी में मौजूद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस. यह तकनीक तेजी से बढ़ रही है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की बदौलत पिछले कुछ सालों में वैज्ञानिकों ने ऐसे रोबोट्स बनाए हैं जो न सिर्फ हमारा मनोरंजन करते हैं, बल्कि हमारे कई कामों को आसान बना देते हैं. आपको बता दें कि पिछले साल लंदन की लैब में दुनिया का सबसे एडवांस रोबोट बनाया गया जिसे एमिका नाम दिया गया है.

Best Humanoid Robots:एमिका को माना जा रहा मील का पत्थर

एमिका को humanoid robots की दुनिया में मील का पत्थर माना जा रहा है. एमिका इंसानी हाव-भाव को बड़ी ही तेजी से पकड़ती है. एमिका से पहले सोफिया नाम की एक रोबोट को सबसे एडवांस ह्यूमन रोबोट माना जा रहा था जो इंसानों के जैसे हंसती है और बात भी कर सकती है. सोफिया भी किसी इंसानी चेहरे के इमोशन को पढ़ने में सक्षम है. उसे कई भाषाओं की जानकारी भी है.

ये भी पढ़ें : अगले साल तक पटरियों पर उतरेगी 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, इन रूटों पर मिलेगी सुविधा

Best Humanoid Robots: नए साल पर बढ़ सकता है ह्यूमन रोबोट्स का बाजार

एमिका (Best Humanoid Robots) के जैसे ही दुनिया में कई और रोबोट्स हैं जो काफी ज्यादा एडवांस हैं. Beomni 1.0 नाम का रोबोट्स जो मेडिकल फील्ड में इस्तेमाल किया जाता है. कई बार लोग इसका इस्तेमाल एग्रीकल्चर के लिए भी करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन Amelia नाम की एक रोबोट को डिजिटल एम्प्लाई का अवार्ड भी मिल चुका है. Amelia एक ह्यूमन रोबोट है. वैज्ञानिकों का कहना है कि साल 2023 में ह्यूमन रोबोट्स का कारोबार बढ़ने वाला है.

इन रोबोट्स का भी परफॉरमेंस काफी अच्छा

दुनिया की सबसे सुंदर महिला रोबोट (Best Humanoid Robots) की बात करें तो Geminoid F इसमें शामिल किया जाता है. रिमोट से चलने वाली यह रोबोट मुस्कुरा भी सकती है. वहीं बेस्ट सर्विस की बात करें तो Junko Chihira का नाम लिया जा सकता है. यह इंसानी शक्ल वाली रोबोट जापानी, चीनी और अंग्रेजी भाषा में बात कर सकती है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.