Aston Martin DB5 Toy Car
Aston Martin DB5 Toy Car

Aston Martin DB5 Toy Car: बाजार में आपको सस्ते से लेकर महंगे तक सभी तरह के खिलौने मिल जाएंगे। अगर आप महंगा खिलौना खरीदने जाएं तो भी आपको दस से बारह हजार तक का मिल जाएगा। लेकिन क्या आपको पता है दुनिया की सबसे महंगी खिलौना कार (world’s most expensive toy car) के बारे में।

इस कार (Aston Martin DB5 Toy Car) की कीमत इतनी ज्यादा है कि इसमें आप असली की दो लग्जरी गाड़ियां आराम से खरीद लेंगे। लेकिन आप सोच रहे होंगे इस खिलौने (world’s most expensive toy car) में ऐसा क्या है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है। आखिरी इसे खरीदता कौन होगा। चलिए आपको बताते हैं।

इस मूवी में देखी गई है ये कार

हम जिस खिलौना कार (world’s most expensive toy car) की बात कर रहे हैं उसकी असली कार एक मूवी में नजर आई थी। साल 1964 में जेम्स बॉन्ड की एक मूवी रिलीज हुई थी। इस मूवी में जेम्स बॉन्ड के पास जो गाड़ी है उसका नाम है एसटन मार्टिन डीबी5। इसी गाड़ी की खिलौने वाली कार (Aston Martin DB5 Toy Car) दुनिया की सबसे महंगी कार है। इसकी कीमत की बात करें तो ये करीब 80 लाख रुपये के आसपास है।

यह भी पढ़ें: TATA Tiago NRG CNG: टाटा की नई सीएनजी कार बढ़ाएगी WagonR-Celerio की टेंशन! लुक-फीचर्स सब धांसू

कार में हैं ये खासियतें

इस कार में मूवी में दिखाई गई असली कार (world’s most expensive toy car) की तरह एक बटन दबाते ही स्टेन गन निकल आती हैं। दूसरा बटन दबाते ही पीछे की तरफ एक बुलेट प्रूफ शील्ड निकल आती है। एक और बटन दबाते ही इसकी नंबर प्लेट अपने आप बदल जाती है। इसकी हेडलाइट भी जलती है और इसके पहिए भी घूमते हैं। इसमें आप गियर भी बदल सकते हैं। इस गाड़ी की हर डिटेल बिलकुल मूवी वाली गाड़ी की तरह ही बनाई गई है। इसलिए ये इतनी महंगी आती है।

कार को देखकर नहीं होता यकीन

इस खिलौना कार को देखकर लोगों को यकीन नहीं होता है। इस कार को बिलकुल असली कार की तरह ही बनाया गया है। ये असली कार की तरह ही दिखती है और चलती है। दिखने में भी ये कार बेहद शानदार है। हालांकि ये इतनी महंगी है कि इसे खरीदने के बारे में लोगों को कई बार सोचना पड़ेगा। ये कार बच्चों को काफी पसंद आती है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.