Placeholder canvas

सेब के सिरके का इस तरीके से करें इस्तेमाल, मिनटों में गायब कर देगा डैंड्रफ

सेब का सिरका, सेब के रस को निकाल कर और उसे फर्मेंट करके तैयार किया जाता है। इस सिरके की खास बात यह है कि ये एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी एलर्जिक होता है।

इसलिए इसे स्किन इंफेक्शन समेत शरीर की कई समस्याओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, आज हम आपको बालों के लिए सेब के सिरके के इस्तेमाल के बारे में बताएंगे जो कि बालों की कई समस्याओं को कम करने में मददगार है। पर पहले जानते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका

बालों में सेब का सिरका कभी भी सीधे ना लगाएं। ये काफी एक्टिव कंपाउंड है जो कि सीधे इस्तेमाल करने पर स्कैल्प को नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसके लिए

-सामान्य रूप से बालों को शैम्पू और कंडीशन करें।
– 3/4 कप पानी में तीन बड़े चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। ऑयली बालों के लिए इसका इस्तेमाल ज्यादा करें।
-स्कैल्प में इसले लगा कर मालिश करें और इसे पांच मिनट तक के लिए छोड़ दें।
-फिर ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें।

 

बालों के लिए सेब का सिरका के फायदे-Apple cider vinegar benefits for hair
1. स्कैल्प भी सफाई करता है
बालों के लिए सेब का सिरका स्कैल्प की सफाई में मददगार है। ये मृत त्वचा कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है और सूखे शैम्पू जैसे कठोर पानी और बालों के उत्पादों से बिल्डअप को धोता है। इससे स्कैल्प पर गंदगी जमा नहीं होती है।

2. ड्राई और खुजली वाली स्कैल्प को ठीक करता है
स्कैल्प पर अक्सर बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन होता है। ऐसे में सेब का सिरका बैक्टीरिया या फंगल को नियंत्रित करने में मदद करके ड्राई और खुजली वाले स्कैल्प से निजात दिलाता है।

3. डैंड्रफ में कारगर
डैंड्रफ की समस्या में सेब के सिरका का इस्तेमाल काफी कारगर है। ये तुरंत ही डैंड्रफ पर तेजी से काम करता है और इसको बेअसर कर देता है। ये इसकी खुजली और जलन को कम करते हुए पुराने पपड़ीदार डैंड्रफ से निजात दिलाने में भी मददगार है।

4. बालों का झड़ना और टूटना कम कर सकता है
ACV में हमारे स्कैल्प के pH को संतुलित करने की क्षमता है और हमारे रोम छिद्रों के भीतर किसी भी सूजन को प्रभावी ढंग से ठीक कर सकता है। ये बालों के झड़ने को कम करता है और स्ट्रैंड्स को मजबूत करता है। इससे बालों तक न्यूट्रीएंट्स पहुंचते हैं और बाल मजबूत होते हैं।