IMG 09052022 105003 800 x 400 pixel
IMG 09052022 105003 800 x 400 pixel

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अपने परोपकारी कार्यों के लिए जाने जाते हैं. इस बार मदर्स डे पर उन्होंने मदद की एक और मिसाल पेश कर लोगों का दिल जीत लिया है. महिंद्रा ने ‘इडली अम्मा’ के नाम से मशहूर 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला कमलाथल की मदद कर अपना वादा पूरा किया है.

कौन हैं ‘इडली अम्मा’
कमलाथल यानी ‘इडली अम्मा’ वही महिला हैं जो गरीबों की मदद के लिए 1 रुपये प्रति प्लेट इडली बेचती हैं. कमलाथल की कहानी सितंबर 2019 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इडली अम्मा की कहानी वायरल होने के बाद महिंद्रा ने उनके व्यवसाय में निवेश करने का वादा किया था.

आनंद महिंद्रा ने किया था ट्वीट
कमलाथल की कहानी शेयर करते समय, महिंद्रा ने ट्वीट किया था, ‘उन विनम्र कहानियों में से एक जो आपको आश्चर्यचकित करती है कि क्या आप जो कुछ भी करते हैं वह कमलाथल जैसे लोगों के काम के रूप में प्रभावशाली है.’

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर दी जानकारी

ऐसे ‘इडली अम्मा’ के करीब आए महिंद्रा
महिंद्रा ने आगे ट्वीट किया था, ‘मैंने देखा कि वह अभी भी लकड़ी से जलने वाले स्टोव का इस्तेमाल करती हैं. अगर कोई उन्हें जानता है तो मुझे उनके व्यवसाय में ‘निवेश’ करने और उनके लिए एलपीजी ईंधन वाला स्टोव खरीदने में खुशी होगी.’

एक साल बाद पूरा किया वादा
आज एक साल से अधिक समय के बाद महिंद्रा ने अपना वादा पूरा किया. एक वीडियो में महिंद्रा ने अपने फॉलोवर्स को बताया कि इडली अम्मा को उनके पैतृक गांव वाडीवेलमपलयम में एक घर भेंट किया है. इस घर में रसोई घर भी है.

मदर्स डे पर ‘इडली अम्मा’ को गिफ्ट

महिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘मदर्स डे पर इडली अम्मा को उपहार में देने के लिए घर का निर्माण समय पर पूरा करने के लिए मेरी टीम का बहुत-बहुत आभार. वह (इडली अम्मा) एक मां के गुणों (पोषण, देखभाल और निस्वार्थ) का अवतार हैं. उन्हें और उनके काम का समर्थन करने में सक्षम होने का सौभाग्य मिला. आप सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं’.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.