IMG 25042022 071905 800 x 400 pixel
IMG 25042022 071905 800 x 400 pixel

कब किसी की किस्मत चमक जाए, इसका किसी को नहीं पता होता। आदमी की लौटरी कैसे भी लग सकती है। अगर आपके पास खास तरीके का नोट व सिक्का भी हो तो आप मालामाल हो सकते हैं। हमें पता ही नहीं होता कि अगर कोई नोट हमारे पास रखा है तो वो कितने काम का हो सकता है।

अक्सर देखा गया है कि जिसे पता होता है, उसके पास नोट नहीं होता और जिसके पास होता है, उसके पास पैसे कैसे कमाए, इसको लेकर जानकारी नहीं होती। ऐसे ही लोगों के लिए यह खबर है, जिनके पास 786 नंबर वाला नोट है, जो इसे बेचकर रातों-रात लखपति बन सकते हैं।

ऐसा कोई आंकड़ा तो नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि हजारों लोगों के शौक होते हैं बचपन से नोट इकट्ठा करना। अब अगर उसमें किसी ने ऐसा भी नोट जमा कर रखा है, जिसमें मूल्यवान नंबर है तो उसके मजे आ जाएंगे।

अगर आपके पास 786 नंबर वाला कोई भी नोट है तो आप रातों-रातों लखपति बन सकते हैं। बाजार में सभी चीज बिकती है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो पुराने सिक्के और नोट का कलेक्शन रखना चाहते हैं। वे पुराने व दुर्लभ सिक्के और नोटों के बदले अच्छी कीमत देते हैं।

अगर आपके पास 786 नंबर वाले 1, 5,10, 20, 50 या 100 या 2000 रुपये हों तो इन्हें ई-बे पर बेच सकते हैं। आप ई-बे साइट पर उस नोट को आसानी से बेच सकते हैं। यह वेबसाइट पुराने नोट व सिक्के बेचने के लिए है।

आप सबसे पहले www.ebay.com पर क्लिक करें। इसके बाद होम पेज पर रजिस्टर करें और फिर खुद को सेलर के तौर पर रजिस्टर करें। नोट के साथ अपनी एक साफ फोटो लें और इसे साइट पर अपलोड करें। इसके बाद जो भी आपके नोट में रुचि रखते होंगे वे आपसे संपर्क करेंगे।

बता दें कि भारत जैसे देश में धर्म के हिसाब से ही सभी काम होते हैं और सभी चीज में धर्म जरूर देख लिया जाता है। ऐसे ही इस्लाम में 786 की संख्या का बहुत महत्व है और मुस्लिम आबादी इसे बहुत पवित्र मानती है। हालांकि, 786 को लेकर अलग-अलग धार्मिक विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है। 786 नंबर को न केवल मुस्लिम, बल्कि सभी जाति-समुदाय के लोग भाग्यशाली मानते हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.