IMG 20220914 020553 800 x 400 pixel
IMG 20220914 020553 800 x 400 pixel

अगर आप भी दिल्ली में घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. आप दिल्ली में सिर्फ 8 लाख रुपये में घर खरीद सकते हैं, लेकिन आपको इसके लिए आज ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

बता दें ये फ्लैट्स पहले आओ- पहले पाओ के बेसिस पर बेचे जाएंगे. बता दें दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 8,500 फ्लैटों को बेचने के लिए एक स्कीम निकाली है, जिसके तहत सस्ते में घर बेचे जा रहे हैं.

8500 घर बेचे जा रहे
आप इन 8500 फ्लैट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आपका भी घर खरीदने का प्लान चल रहा है तो आप डीडीए की वेबसाइट पर जाकर अपने घर का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस बार आवेदन का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन ही हो रहा है तो आप घर बैठे आसानी से बुकिंग करा सकते हैं.

कितनी है फ्लैट की कीमत?
फ्लैट की कीमत की बात की जाए तो नरेला में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 7.91 लाख रुपये से 12.42 लाख रुपये रखी गई है. इसके अलावा अगर आप एलआईजी फ्लैट खरीदते हैं तो उसकी कीमत 18.10 लाख रुपये से 22.80 लाख रुपये है.

कितनी है बुकिंग राशि?
डीडीए की तरफ से फ्लैट बेचे जा रहे हैं. आप सिर्फ 10,000 रुपये देकर घर की बुकिंग करा सकते हैं. वहीं, एलआईजी के लिए बुकिंग राशि 15 हजार रुपये तय की गई है.

कैसे खरीद सकते हैं फ्लैट
1. आपको सबसे पहले आपको http://www.dda.gov.in या http://www.eservices.dda.org.in पर लॉग इन करना होगा.
2. अब आपको first come first serve basis flats वाले लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. इसके बाद में आपको फ्लैट सलेक्ट करना होगा.
4. फ्लैट सलेक्ट करने के बाद वह आधे घंटे के लिए ब्लॉक होगा जैसे ही आप बुकिंग अमाउंट जमा कर देंगे तो वह घर आपका हो जाएगा.
5. अगर आपने बुकिंग अमाउंट जमा नहीं की तो वह फिर से सेल में चला जाएगा.
6. जिन लोगों का फ्लैट बुक हो जाएगा उनको डीडीए की तरफ से नोटिस भेज दिया जाएगा.
7. आवेदक को फ्लैट की राशि बुक करने के लिए तीन महीने का समय मिलेगा.
8. राशि पूरी जमा करने के बाद उनको घर का पजेशन मिल जाएगा.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.