WI vs IRE
WI vs IRE

WI vs IRE: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup) में आयरलैंड (Ireland) की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज (West Indies) को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ग्रुप बी के क्वालीफाइंग राउंड में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी मात दी। इसके साथ ही आयरलैंड अब सुपर-12 में भारतीय ग्रुप में पहुंच गई है।

इस मैच (WI vs IRE) में वेस्टइंडीज की टीम (West Indies) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 146 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में आयरलैंड 17.3 ओवर में सिर्फ एक विकेट गंवाकर 150 रन बना लिए।

आयरलैंड की इस जीत में टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के अलावा जिस एक खिलाड़ी की सबसे बड़ी भूमिका मानी जा सकती है वह हैं भारतीय मूल के सिमी सिंह। पंजाब के बथलाना में जन्मे सिमी आयरलैंड के लिए ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ करो या मरो के मैच (WI vs IRE) में सिमी ने सिर्फ दो ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 11 देकर एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। सिमी ने यह विकेट वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स को आउट किया जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 45 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: Forbes 2022 List: मुकेश अंबानी को पछाड़ Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर

आयरलैंड के खिलाफ (WI vs IRE) भी चार्ल्स खतरनाक बनते जा रहे थे लेकिन सिमी सिंह ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसा कर वेस्टइंडीज को एक बड़ा झटका दिया। चार्ल्स के इस विकेट के बाद ही वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी धीमी हो गई, जिसके कारण वह बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी।

आयरलैंड के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं सिमी

सिमी सिंह आयरलैंड टीम के एक बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्हें अब तक 35 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल में खेलने का मौका मिल चुका है। वनडे में सिमी ने 3.99 की इकॉनमी रेट से कुल 39 विकेट झटके हैं जबकि टी20 में उनके नाम 43 विकेट दर्ज है।

सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं सिमी बल्लेबाजी से भी आयरलैंड के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सिमी ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 593 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा टी20 में उनके नाम 289 रन दर्ज है।

यह भी पढ़ें: Kantara संडे को बनी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, PS-1 को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़

आयरलैंड की जीत में स्टर्लिंग और टकर भी चमके

क्वालीफाइंग राउंड (T20 World Cup) में ग्रुब बी में खेले गए इस मैच में आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग और लोर्कन टकर ने भी अपनी महत्वपूर्ण निभाई। मैच में स्टर्लिंग ने 48 गेंद में 66 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इसके अलावा लोर्कन टकर भी 35 गेंद में 45 रन बनाकर नाबाद रहे। टकर ने अपनी इस पारी में दो छक्के और इतने ही चौके लगाए। इसके अलावा कप्तान एंड्रयू बिलबर्नी ने भी 23 गेंद में 35 रनों की तेज तर्रार पारी खेली।

विंडीज की पारी

मैच (WI vs IRE) में पहले बैटिंग करने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसे तीसरे ओवर में मेयर्स के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 5वें ओवर में पिछले मैच के हीरो चार्ल्स सिर्फ 24 रन बनाकर चलते बने। आज आयरलैंड के खिलाड़ी अलग ही अंदाज में दिख रहे थे। उनकी बॉलिंग जबरदस्त थी और विंडीज के धाकड़ बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसना पड़ रहा था। यही वजह है कि कैरेबियाई खिलाड़ी तेजी से रन जुटाने के चक्कर में आते गए और लौटते गए।

यह भी पढ़ें: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Tiago EV की बुकिंग शुरू, सिर्फ 7000 की EMI पर ले आएं घर

इविन लुइस भी 13 रन बनाकर आउट हुए कप्तान निकोलस पूरन का बल्ला भी खामोश रहा। वह 13 रन पर पवेलियन लौटे। इसके बाद रॉमन पॉवेल 6 रन पर डेलानी का शिकार बने। आखिरी में जरूर ब्रेंडन किंग और ओडियन स्मिथ ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले। किंग ने 48 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का उड़ाते हुए नाबाद 62 रन ठोके तो स्मिथ के नाम 12 गेंदों में नाबाद 19 रन रहे। आयरलेंड के लिए डेलानी ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके।

आयरलैंड ने यूं रचा इतिहास

147 रनों के जवाब में आयरलैंड ने विध्वंसक शुरुआत की। पॉल स्टार्लिंग और कप्तान एंड्र्यू बालबिर्नी ने महज 7.3 ओवरों में 73 रन ठोक दिए। हालांकि कप्तान 23 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन पर आउट हुए। इसके बाद भी रनों की गति पर कोई अंकुश नहीं लगा। पॉल स्टार्लिंग और लॉरकन टकर ने दोनों छोर से मैदान पर तूफान ला दिया।

पॉल स्टार्लिंग ने 48 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के के दम पर नाबाद 66 रन ठोके तो टकर 35 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 45 रनों की पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़ें: Ind vs Pak: मैच से पहले ऋषभ पंत ने PAK गेंदबाज हसन अली को बताई औकात, बोले- एक हाथ से जड़े थे 2 छक्के

Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.