Placeholder canvas

36 साल के दिनेश कार्तिक के चयन पर क्यों भड़के रैना, किसको टीम में चाहते थे?

भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team) को आईपीएल 2022 के बाद पांच टी20 मैच को घरेलू सीरीज दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ खेलनी है। इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों पर दांव आजमाया गया है। कई सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।

जिसमें उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह का नाम नए खिलाड़ियों में है तो वहीं दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की वापसी हुई है। लेकिन लिस्ट से एक और खिलाड़ी का नाम गायब है। जिनके सपोर्ट में अब फैंस और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना उतरे हैं।

शिखर धवन को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले श्री लंका के खिलाफ सीरीज में कैप्टन बनाया गया था, लेकिन उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी जगह नहीं मिली है। टीम इंडिया से टी20 से उन्हें बार-बार अंदर बाहर किया जाता है, जबकि पिछले कुछ सीरीज में खिलाड़ी को जगह ही नहीं मिली है।

गब्बर के सपोर्ट में फैंस के साथ उतरे सुरेश रैना

शिखर धवन को आईपीएल 2022 में 460 रन बनाने के बाद भी टीम में मौका नही मिला हैं। जिसके बाद जैसे ही बीसीसीआई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैच की स्क्वाड का ऐलान किया, फैंस ने बीसीसीआई की स्क्वाड सिलेक्शन के लिए आलोचना शुरू कर दी।

इस टीम में फॉर्म में ना होने के बाद भी नियमित खिलाड़ियों को स्थान मिला है, जबकि कुछ खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी जगह नहीं मिली है। उन खिलाड़ियों में एक शिखर धवन भी है, जिन्हें स्क्वाड में नहीं चुना गया है। फैंस के बाद सुरेश रैना भी शिखर धवन को जगह ना मिलने पार खिलाड़ी के सपोर्ट में नजर आए हैं।