IND vs PAK Kohli
IND vs PAK Kohli

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने फॉर्म में लौटने के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हासिल की।

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में बुधवार को भारतीय टीम को अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला। इसी मैच में कोहली (Virat Kohli) ने अपना 16वां रन बनाते ही यह रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वह वर्ल्ड कप में हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 44 बॉल पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली।

जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चाहिए थे 16 रन

विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। इस मामले में कोहली ने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा है। जयवर्धने ने 31 मैच में 1016 रन बनाए थे। इस तरह कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन बनाते ही जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: कोहली की वो हरकत… पूरी टीम को भुगतना पड़ता! अंपायर ने देखा होता तो बांग्लादेश जीत जाता मैच

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर

  • विराट कोहली (भारत) – 25 मैच – 1065 रन
  • महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 31 मैच – 1016 रन
  • क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 33 मैच – 965 रन
  • रोहित शर्मा (भारत) – 37 मैच – 921 रन
  • तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) – 35 मैच – 897 रन

कोहली का इस वर्ल्ड कप में रहा धमाल प्रदर्शन

विराट कोहली का इस वर्ल्ड कप में जमकर बल्ला चला है। उन्होंने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद नीदरलैंड की बारी आई, तो कोहली ने उनके खिलाफ भी नाबाद 62 रन जड़ दिए। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में कोहली का बल्ला नहीं चल सका था। उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए थे।</p>

सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट को ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर खेलना बहुत पसंद है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 57 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 68 पारियों में 56।44 की औसत से 3,350 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनके बल्ले से 11 शतक और 18 अर्धशतक आए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में भारत के पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम था। तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 67 मैचों में 42 से अधिक की औसत से 7 शतक और 17 अर्धशतक के साथ 3,300 रन बनाए थे।

इस मामले में की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में चौथे ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट कोहली ने केएल राहुल, सूर्यकुमार, पांड्या, दिनेश और अश्विन के साथ मिलकर भारत की पारी को संभालते हुए एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

44 गेंद में नाबाद 64 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इसी के साथ कोहली ने आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सचिन 10 बार आईसीसी इवेंट में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं। वहीं विराट कोहली ने आईसीसी इवेंट में आज खेले गए मैच में अपना 10वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है।

टी20 इंटरनेशनल में भी कोहली टॉप स्कोरर

टी20 इंटरनेशनल में भी विराट कोहली का जलवा कायम है। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं। कोहली ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 113 मैच खेले, जिसकी 105 पारियों में सबसे ज्यादा 3932 रन बनाए हैं। कोहली ने एक शतक और 36 फिफ्टी भी जमाई हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.