Virat Kohli 1
Virat Kohli 1

IND vs PAK T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को चार विकेट से पीटकर अपने मिशन की दमदार शुरुआत की है। मेलबर्न में हुए कमाल के मैच में टीम इंडिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) की दमदार पारी के दमपर यह मैच जीता।

इस ऐतिहासिक जीत (IND vs PAK) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का स्पेशल मोमेंट देखने को मिला, जब टीम इंडिया (Team India) के कप्तान ने विराट को गोद में उठा लिया।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच (IND vs PAK) में 82 रनों की पारी खेली। जब रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी बॉल पर सिंगल लिया और भारत ने मैच अपने नाम किया, जब विराट कोहली खुशी से झूम उठे। इतना ही नहीं इस दौरान उनके आंसू भी निकले और वह काफी भावुक हो गए। विराट कोहली को इस अंदाज़ में पहली बार ही देखा गया।

यह भी पढ़ें: Mahindra Atom EV: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ‘एटम’ करेगी TATA Tiago EV बोलती बंद, कीमत टियागो की आधी से भी कम

https://twitter.com/ARYAN__OP/status/1584164147939328001

जैसे ही टीम इंडिया ने यह मैच (IND vs PAK) जीता, उसके तुरंत बाद टीम के बाकी प्लेयर्स भी मैदान पर दौड़ आए। कप्तान रोहित शर्मा भी खुद को नहीं रोक पाए और मैदान पर आ गए। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुशी के मारे विराट कोहली (Virat Kohli) को गोद में उठा लिया और फिर गले मिलकर इस धमाकेदार जीत की बधाई दी।

यह भी पढ़ें: Box Office: PS-1 पर भारी पड़ी Kantara! 22वें दिन की कमाई देख बॉलीवुड वालों के भी उड़े होश

विराट कोहली का भावुक होना कोई आम बात नहीं है, यह मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले भी मानते हैं। हर्षा ने ट्वीट कर लिखा कि मैं कई साल से विराट कोहली को देख रहा हूं। मैंने कभी उन्हें आंसू में नहीं देखा है, लेकिन आज मैं देख रहा हूं। ये कभी ना भूलने वाला पल है।

बता दें कि इसी मैच में फैन्स को रोहित शर्मा का इमोशनल अंदाज़ भी देखने को मिला। जब भारत का राष्ट्रगान चल रहा था, उस वक्त रोहित शर्मा इमोशनल हो गए थे। रोहित शर्मा की आंखों से आंसू निकलने वाले थे, लेकिन उन्होंने खुद को कंट्रोल किया। पाकिस्तान के खिलाफ मिली यह जीत कितनी अहम थी, यही बताता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े प्लेयर्स भी अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाए।

यह भी पढ़ें: Forbes 2022 List: मुकेश अंबानी को पछाड़ Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर

भारत ने पाकिस्तान को इस तरह चटाई धूल

मेलबर्न में करीब एक लाख लोगों के सामने विराट कोहली की धमाकेदार पारी के दमपर टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 159 का स्कोर बनाया था, पिच को देखते हुए यह स्कोर काफी मुश्किल लग रहा था। पाकिस्तान की से इफ्तिखार अहमद, शान मसूद ने फिफ्टी जड़ी।

जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी हालत खराब थी, क्योंकि 31 के स्कोर पर ही 4 विकेट गिर गए थे। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसके दमपर टीम इंडिया को मजबूती मिली। आखिरी ओवर में भारत को 16 रन चाहिए थे, जिसे टीम इंडिया ने आखिरी बॉल पर जाकर बना लिया।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.