IND vs PAK Kohli
IND vs PAK Kohli

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला एक बार फिर से बोला। विराट ने इस वर्ल्ड कप में अपना चौथा अर्धशतक लगाते हुए भारत की पारी में एक जरूरी योगदान दिया और साथ ही उन्होंने कुछ ऐसे रिकॉर्ड में बनाएं जो बेमिसाल हैं।

विराट (Virat Kohli) जब बैटिंग करने आए तब भारत केएल राहुल (KL Rahul) का विकेट केवल 9 रनों के स्कोर पर ही गंवा चुका था लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ सधी शुरुआत करते हुए पहले टीम को मुश्किल ओवरों से निजात दिलाई और फिर सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ एक बढ़िया साझेदारी की।

40 गेंदों पर 50 रन

विराट कोहली (Virat Kohli) मैच में क्रिस जॉर्डन की गेंद पर आदिल रशीद के द्वारा कैच आउट होने से पहले 40 गेंदों पर 50 रन बना चुके थे जिसमें 4 चौके और एक छक्का लगाया गया। इसके साथ ही विराट कोहली पुरुष T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिसमें 100 चौके लगा दिए हैं। इतना ही नहीं विराट कोहली को एडिलेड ओवल में खेलना भी काफी पसंद है इसके चलते उन्होंने इस बेहतरीन मैदान पर एक नॉन ऑस्ट्रेलिया के तौर पर सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani ने जीवनभर जितना कमाया Mark Zuckerberg ने उससे ज्यादा 10 महीने में गंवा दिया

कोहली ने रचा इतिहास

T20 क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) 4,000 रन बनाने वाले वर्ल्ड कप के पहले बैट्समेन बन गए हैं। इस पारी में कोहली ने इस आंकड़ों 42 रन मारते ही छू लिया। विराट कोहली इस समय T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर मौजूद हैं।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी के 15वें ओवर की लास्ट बॉल पर लियाम लिविंगस्टोन को चौका लगाते हुए टी20 वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास में अपने 4000 रन पूरे किए है। ऐसे करके विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। इसके अलावा विराट कोहली एडिलेड में बतौर विदेशी खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन भी बन गए हैं।

विराट कोहली ने इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और ये उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 37वां अर्धशतक रहा। वहीं उन्होंने 40 गेंदों पर 50 रन बनाए और ये उनका टी20 वर्ल्ड कप 2022 में चौथा अर्धशतक रहा।

यह भी पढ़ें: दुनिया पर राज करने की तैयारी में Mukesh Ambani, इस देश में बना रहे अपना फैमिली ऑफिस

आरोन फिंच को पीछे छोड़ा

31 रन बनाते ही विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड फिलहाल आरोन फिंच के नाम दर्ज था। फिंच ने 16 टी20 इंटरनेशनल पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ 619 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली 20 पारियों में 639 रन बना चुके हैं।

एडिलेड में कमाल का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अपनी ताजा पारी के साथ एडिलेड में 15 पारियों में 957 रन बना लिए हैं। इससे पहले उन्होंने यहां 14 पारियों में 75।58 की औसत से 907 रन बनाए थे। इसी विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ भी कोहली ने इसी मैदान पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस विश्व कप में विराट कोहली 6 मैचों की 6 पारियों में 296 रन बना चुके हैं जहां उनका औसत सब 98।6 साथ कर रहा है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.