Roger Federer Rafael Nadal
Roger Federer Rafael Nadal

स्विस दिग्गज रोजर फेडरर (Roger Federer) के पेशेवर टेनिस करियर के आखिरी मैच के दौरान उनके सबसे पुराने और चिर प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल (Rafael Nadal) भी अपने आंसू नहीं रोक सके।

लंदन में खेले जा रहे लेवर के पहले दिन नडाल (Rafael Nadal) के साथ डबल्स मैच खेलकर फेडरर (Roger Federer) ने टेनिस को अलविदा कहा। अपने शानदार करियर में 20 ग्रैंडस्लैम जीत चुके फेडरर ने सेंटर कोर्ट पर नम आंखो के साथ अपना आखिरी टेनिस मैच खेला।

टीम यूरोप की फेडरर (Roger Federer) और नडाल (Rafael Nadal) की जोड़ी को टीम वर्ल्ड के फ्रेंसिस टियाफो और जैक सॉक के खिलाफ मुकाबला में 6-4, 6-7 (2/7), 9-11 से हार का सामना करना पड़ा।

मैच खत्म होने के बाज फेडरर ने नडाल को गले लगाया और भावुक होकर रो पड़े। साथ ही नडाल भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। एक दूसरे के साथ बैठकर रोते हुए फेडरर और नडाल का वीडियो लेवर कप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया।

यह भी पढ़ें: स्विस स्टार Roger Federer ने टेनिस को किया अलविदा, करियर के आखिरी मैच के दौरान झलके आंसू

टेनिस कोर्ट में सालों से कड़े प्रतिद्वंद्वी रहे फेडरर और नडाल कोर्ट के बाहर अच्छे दोस्त हैं। फेडरर खुद चाहते थे कि वो अपना आखिरी मैच नडाल के साथ खेलें और इसके लिए उन्होंने संन्यास का ऐलान करने से पहले स्पेनिश खिलाड़ी से बात भी की थी।

शुक्रवार को मैच से पहले फेडरर और नडाल दोनों ही अपने साथियों का हौसल बढ़ाते दिखे। उन्होंने समय समय पर युवा खिलाड़ियों कैस्पर रुड और स्टेफानोस सिटसिपास को जरूरी सलाह भी दी। वहीं अपने समकालीन एंडी मरे के मैच के दौरान नडाल और फेडरर काफी मजाकिया अंदाज में नजर आए।

फेडरर ने दो दशक से लंबे अपने करियर में 1251 मैच खेलकर 103 एटीपी सिंगल खिताब जीते हैं जिसमें 20 ग्रैंड स्लैम शामिल हैं। साथ ही फेडरर ने आठ बार विंबलडन ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया है। फेडरर के शानदार करियर के दौरान वो 310 हफ्तों तक एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए थे।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.