Placeholder canvas

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस विस्फोटक बल्लेबाज को नहीं मिला मौका, घरेलू क्रिकेट में कर रहा विस्फोटक बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे एक खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. ये खिलाड़ी पिछले कई समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बना है. इस खिलाड़ी का बल्ला रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में (Ranji Trophy 2022-23) में जमकर चल रहा है. ये खिलाड़ी आखिरी बार टीम इंडिया में रोहित की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था.

इस खिलाड़ी के बल्ले से धड़ाधड़ बरस रहे रन

भारतीय टीम में इस समय बतौर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) पहली पसंद हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के चलते मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) इस समय रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम से खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ कप्तानी पारी खेली है.

सौराष्ट्र की टीम पर अकेले पड़े भारी

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने इस मैच के पहले दिन 246 गेंदों में 110 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के बल्ले से 11 चौके और 1 छक्का जड़ा. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की इस शानदार पारी के चलते कर्नाटक टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मयंक 9 मैच की 12 पारियों में अब तक 796 रन बना चुके हैं.

आखिरी बार रोहित की जगह मिली था मौका

भारतीय टेस्ट टीम ने पिछली साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेला था. इस मैच की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड पॉजिटिव हो गए थे, जिसके बाद मयंक अग्रवाल को टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन इस मैच में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी गई थी. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को बैकअप ओपनर के तौर इंग्लैंड बुलाया गया था, इसके बाद भी उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया.

टेस्ट क्रिकेट में अभी तक का रिकॉर्ड

मयंक ने भारत के लिए अभी तक कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं. उनके नाम इन मैचों में 41.33 की औसत से 1488 रन दर्ज हैं. उन्होंने अभी तक 5 अर्धशतक और 4 शतक भी जड़े हैं. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज की 3 पारियों में मयंक ने सिर्फ 19.66 की औसत से 59 रन ही बनाए थे. इस सीरीज के बाद से ही सेलेक्टर्स मयंक अग्रवाल में शामिल नहीं कर रहे हैं.