Placeholder canvas

BCCI की Team India से शमी-सैमसन के फैंस नाराज़, ट्विटर पर सेलेक्टर्स को सुनाई खरी-खोटी

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम(Team India) का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय(Team India) चयनकर्ताओं में सोमवार यानी 12 सितंबर की शाम को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। एशिया कप से चोट के कारण बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वर्ल्ड की टीम में वापसी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की टीम में जगह दी गई है।

एशिया कप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद ऐसी चर्चाएं जोरों पर थी कि संजू सैमसन को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। जिम्बावे दौरे पर सैमसन ने अपनी बल्लेबाजी से खुद को साबित भी किया था। लेकिन चयनकर्ताओं ने एक बार फिर ऋषभ पंत पर भरोसा(Team India) जताते हुए उन्हें टी-20 टीम में शामिल करने का काम किया है।

सिलेक्टर्स पर भड़के क्रिकेट फैंस

इन दोनों ही खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने वाले सिलेक्टर्स पर क्रिकेट फैंस का गुस्सा फूटा है। भारतीय(Team India) क्रिकेट फैंस लगातार शमी और सैमसन को टीम में नहीं लेने पर चयनकर्ताओं की आलोचना कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि आखिर बीसीसीआई क्या साबित करना चाहती है, इन फॉर्म संजू सैमसन को क्यों मौका नहीं दे रहे..उनको ऋषभ पंत की जगह शामिल करना चाहिए था। वहीं एक और फैन ने लिखा कि मोहम्मद शमी को टी20 विश्व कप की टीम में शामिल नहीं करके बहुत बड़ी गलती की है।