Placeholder canvas

T20 World Cup: टी20 चैंपियन बनने का ख्वाब लेकर ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में होगी। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली यह टीम (Team India) 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड चैंपियन (T20 World Cup 2022) बनना चाहेगी। 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उसके बाद से टीम को दूसरे खिताब का इंतजार है।

गुरुवार तड़के हुए रवाना

भारतीय खिलाड़ी गुरुवार तड़के ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। बीसीसीआई ने भारतीय दल की ग्रुप फोटो शेयर की है। इसके अलावा खिलाड़ियों ने भी फोटो शेयर किए हैं।

पर्थ में लगेगा कैंप

भारत पर्थ पहुंचेगा और वहां एक हफ्ते का कैंप होगा। उसके बाद टीम ब्रिस्बेन जाएगी, जहां दो अभ्यास मैच खेले जाने हैं।

यह भी पढ़ें: Womens Asia Cup IND vs UAE: भारतीय महिला टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, यूएई को 104 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से अभ्यास मैच

अभ्यास मैच में भारत के सामने गत टी20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता न्यूजीलैंड होगा। 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और 19 को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच होगा।

14 खिलाड़ी ही गए

भारतीय टीम 14 खिलाड़ियों के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए गई है। बीसीसीआई ने अभी तक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। इस रेस में मोहम्मद शमी सबसे आगे माने जा रहे हैं।

पाकिस्तान से पहला मुकाबला

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यह मुकाबला खेला जाएगा। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा।

यहाँ देख सकते हैं मैच

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के मैच भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होंगे। इसके अलावा Disney+ Hotstar वेबसाइट और ऐप पर भी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीम की जाएगी।

Team India schedule in T20 World Cup 2022

  • 23 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) – दोपहर 1:30 बजे
  • 27 अक्टूबर: भारत बनाम ए 2 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड) – दोपहर 12:30 बजे
  • 30 अक्टूबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (पर्थ स्टेडियम) – शाम 4:30 बजे
  • 2 नवंबर: भारत बनाम बांग्लादेश (एडिलेड ओवल) – दोपहर 1:30 बजे
  • 6 नवंबर: भारत बनाम बी1 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) – दोपहर 1:30 बजे

Team India Squad for T20 World Cup 2022

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर