T20 World Cup 2022
T20 World Cup 2022

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का रविवार (16 अक्टूबर) से आगाज होने जा रहा है। पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया (SL vs NAM) के बीच होना है। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होने जा रहे इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें भाग लेने जा रही हैं। इन 16 में से 8 टीमों ने सीधे ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि बाकी 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर अपनी जगह पक्की करेंगी।

स्कवॉड की बात करें तो टूर्नामेंट (T20 World Cup 2022) के पहले दौर में प्रतिस्पर्धा करने वाली सभी टीमें ही 9 अक्टूबर के भीतर ही अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती थी। वहीं सुपर-12 के लिए सीधे क्वालिफाई करने वाली टीमों को 15 अक्टूबर से पहले तक अपनी टीमों में बदलाव करने की आजादी थी।

इसका फायदा उठाते हुए बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत ने डेडलाइन से ठीक पहले अपने स्क्वॉड में बदलाव किए हैं। भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की एंट्री हुई हुई है। वहीं पाकिस्तान ने फखर जमां और बांग्लादेश ने सौम्य सरकार जैसे प्लेयर्स को स्क्वॉड में जोड़ा है। अब डेडलाइन खत्म होने के बाद केवल आईसीसी की अनुमति के बाद ही स्क्वॉड में फेरबदल हो सकता है। जानते हैं सभी 16 टीमों के स्क्वॉड (T20 World Cup 2022) के बारे में-

यह भी पढ़ें: IND W vs SL W Asia Cup Final: मंधाना के फिफ्टी से भारत ने श्रीलंका को रौंदा, 7वीं बार महिला एशिया कप जीता

सुपर-12 का ग्रुप-1

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा।

अफगानिस्तान टीम: मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, रहमनुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद, फज़लहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, सलीम सफी और उस्मान गनी।

इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

रिजर्व प्लेयर: टायमल मिल्स, लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन।

सुपर-12 का ग्रुप-2

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर। अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।

ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी।

साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

रिजर्व प्लेयर: ब्योर्न फोर्टुइन, लिजाद विलियम्स और एंडिले फेहलुक्वायो।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), नूरुल हसन, अफीफ हुसैन, इबादत हुसैन, हसन महमूद, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, नजमुल हुसैन शंतो, शोरिफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मोसादिक हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, यासिर अली चौधरी।

स्टैंडबाय प्लेयर्स: मोहम्मद सैफुद्दीन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, सब्बीर रहमान।

यह भी पढ़ें: दोबारा लॉन्च होने जा रही Yamaha RX100, सड़कों पर फिर से राज करेगी हर दिल अजीज बाइक

फर्स्ट राउंड ग्रुप-ए (क्वालिफाइंग राउंड)

नामीबिया की टीम: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, दीवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी ईटन, जान फ्रिलिंक, डेविड विजे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, तांगेनी लुंगमेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बरकेनस्टॉक , लोहान लॉरेंस, हेलाओ या फ्रांस।

श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणातिलक, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन।

स्टैंडबाय: अशेन बंडारा, प्रवीण जयाविक्रमा, दिनेश चांदीमल, बिनुरा फर्नांडो और नुवानिंदु फर्नांडो।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मर्व, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ’डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।

संयुक्त अरब अमीरात: सीपी रिजवान (कप्तान), वृत्य अरविंद, चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जवार फरीद, काशिफ दाउद, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, साबिर अली, अलीशान शराफू, अयान खान।</p>

स्टैंडबाय खिलाड़ी: सुल्तान अहमद, फहद नवाज, विष्णु सुकुमारन, आदित्य शेट्टी, संचित शर्मा।

यह भी पढ़ें: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Tiago EV की बुकिंग शुरू, सिर्फ 7000 की EMI पर ले आएं घर

फर्स्ट राउंड ग्रुप-बी (क्वालिफाइंग राउंड)

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, ग्राहम ह्यूम।

स्कॉटलैंड: रिचर्ड बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल लीस्क, ब्रैडली व्हील, क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स, सफ्यान शरीफ, जोश डेवी, मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, हमजा ताहिर, मार्क वाट, ब्रैंडन मैकमुलेन, माइकल जोन्स, क्रेग वालेस।

वेस्टइंडीज टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शमराह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैकॉय, रेमन रीफर और ओडियन स्मिथ।

जिम्बाब्वे की टीम: क्रेग इर्विन (कप्तान), रेयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजराबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा और सीन विलियमस।

रिजर्व प्लेयर: तनाका चिवंगा, इनोसेंट काया, केविन कसुजा, तदीवानाशे मारुमनी और विक्टर न्याउची।

यह भी पढ़ें: बंपर ऑफर! सिर्फ 7000 की EMI में आपकी हो सकती सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Tiago EV

भारत से धमाकेदार खेल की उम्मीद

पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। उस दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शुरुआती मुकाबले गंवा दिए थे, जिसके बाद उसका अभियान आउट ऑफ ट्रैक हो गा था। इस बार भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है। ऐसे में देखा होगा कि वह खिताबी सूखे को खत्म करने में कामयाब होती है या नहीं।

  • टीमें: 16
  • मैच: 45 मैच (फाइनल सहित)

कहां-कहां हो रहे मैच (वेन्यू)

  • सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG), सिडनी
  • मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG), मेलबर्न
  • पर्थ स्टेडियम, पर्थ
  • ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड, ब्रिसबेन
  • एडिलेड ओवल, एडिलेड
  • गीलॉन्ग क्रिकेट ग्राउंड, विक्टोरिया
  • बेलेरीव ओवल, होबार्ट

पॉइंट्स सिस्टम

  • जीत: 2 पॉइंट्स
  • टाई, नो रिजल्ट या मैच नहीं खेले जाने पर: 1 पॉइंट
  • हार: कोई पॉइंट नहीं

नॉकआउट में हुई बारिश तो क्या होगा?

सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व डे निर्धारित किए गए हैं। अन्य किसी मैच में रिजर्व डे नहीं होगा। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए ओवरों में किसी भी आवश्यक कमी के साथ निर्धारित दिन पर मैच को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। एक लाइन में समझें तो अगर मैच में कम से कम 5-5 ओवर भी नहीं फेंके जा सकते हैं तो उसे रिजर्व डे पर पूरा किया जाएगा। अगर बारिश या किसी वजह से मैच रोका गया और आगे नहीं खेला जा सकता है तो रिजर्व डे को मैच पूरा होगा।

यह भी पढ़ें: TATA Tiago EV: 24 घंटे में ही सुपरहिट हो गई देश की सबसे सस्ती Electric Car, सिर्फ 7 हजार रुपए में सकती है आपकी

चैंपियन पर होगी पैसों की बरसा, जानें किसे मिलेंगे कितने पैसे

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के रूप में 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। फाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर मिलेंगे। रुपये में इसकी वैल्यू करीब 6.52 लाख रुपये होगी। सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर होने वाली दोनों टीमों के 3.26-3.26 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा सुपर-12 में जीत पर 32 लाख के साथ ही पहले राउंड में जीत पर भी 32 लाख रुपये मिलेंगे।

2007 से 2022 तक T20 विश्व कप विजेताओं की लिस्ट

  • 2007: भारत
  • 2009: पाकिस्तान
  • 2010: इंग्लैंड
  • 2012: वेस्टइंडीज
  • 2014: श्रीलंका
  • 2016: वेस्टइंडीज
  • 2021: ऑस्ट्रेलिया

टी20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):

  • 23 अक्टूबर बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1:30 बजे, मेलबर्न
  • 27 अक्टूबर बनाम ग्रुप-ए रनरअप, दोपहर 12:30 बजे, सिडनी
  • 30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4:30 बजे, पर्थ
  • 2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1:30 बजे, एडिलेड
  • 6 नवंबर बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1:30 बजे, मेलबर्न

Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.