T20 World Cup 2022 2
T20 World Cup 2022 2

T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया (Team India) से मिली हार से बौखलाए बांग्लादेशी सिंगर मैनुल अहसन नॉबेल ने सोशल मीडिया पर हदें पर कर दीं। उसने भारतीय क्रिकेट टीम को गाली दी और प्रोस्टिट्यूट कहा, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन ने मैच के बाद फेक फील्डिंग (T20 World Cup 2022) का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि अगर फेक फील्डिंग के लिए भारत को 5 रनों की पेनाल्टी लगती तो बांग्लादेश जीत जाता। इसके बाद बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस ने भी विराट को ट्रोल किया था। हालांकि, मैच में 7वें ओवर में हुई इस घटना पर अंपायरों ने ही नहीं, बल्लेबाजों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया।

मैच के बाद (T20 World Cup 2022) बांग्लादेश के कई पूर्व क्रिकेटर और सेलिब्रिटीज ने अन्याय की बात कही थी, लेकिन इस सिंगर ने सारी हदें पार कर दीं। उसने खुलेआम फेसबुक पर भारतीय क्रिकेट टीम और आईसीसी के लिए गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया पर लोग सिंगर पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल

भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था

उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2 नवंबर को अपने सुपर-12 मुकाबले में बड़बोले कप्तान शाकिब अल हसन और उनकी टीम बांग्लादेश को सबक सिखाते हुए DLS नियम के अनुसार 5 रनों से हरा दिया था। भारत ने मैच में 184 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने 7 ओवरों में 66 रन बना लिए थे।

बारिश की वजह से मैच रुका तो भारतीय खेमे में निराशा था, क्योंकि भारत DLS नियम से पिछड़ रहा था। लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो बांग्लादेश को संशोधित 16 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला और रोहित सेना ने जबरदस्त कमबैक किया और मैच अपने नाम कर लिया।

बारिश की वजह से रुका मैच, 151 का मिला लक्ष्य

बांग्लादेश ने सात ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना लिए थे जब बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। इस समय लिटन दास 26 गेंद में 59 जबकि नजमुल हुसैन शंटो सात रन बनाकर खेल रहे थे। डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत बांग्लादेश 17 रन से आगे था। यानी बांग्लादेश को 9 ओवरों में जीत के लिए 85 रन बनाने थे।

मैच शुरू हुआ तो विराट कोहली ने पहला ही ओवर रविचंद्रन अश्विन को थमाया। इस ओवर की दूसरी गेंद पर तेजी से रन चुराने के चक्कर में खतरनाक लिटन दास केएल राहुल के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। यहां से मैच बदला और भारत जीत गया।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.