Roger Federer
Roger Federer

41 साल के रोजर फेडरर (Roger Federer) ने संन्यास लेने का फैसला कर लिया था। अपने करियर के आखिरी मुकाबले ( Laver Cup) में फेडरर को फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक से हार का सामना करना पड़ा। अपने आखिरी मुकाबले में मिली हार के बाद फेडरर के आंखों में आंसू आ गए।

दरअसल, यह उनका आखिरी मैच था, ऐसे में जब फेडरर (Roger Federer) मुकाबले हारे और उन्हें एहसास हो गया कि अब इसके बाद कभी भी कोर्ट पर नहीं दिखेंगे तो उनके आंखों से आंसू निकलने लगे।

लंदन में अपने करियर के आखिरी मुकाबले में Roger Federer का मुकाबला अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक के साथ हुआ, जिसमें उन्हें 4-6, 7-6 (2), 11-9 से हार मिली। मैच के बाद फेडरर को इमोशनल विदाई मिली, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है फैन्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

फेडरर ने अपने ऑन-कोर्ट इंटरव्यू के दैरान कहा, “यह मेरे लिए एक आदर्शपूर्ण यात्रा रही है, कभी दुबारा मौका मिला तो यह सब फिर से करना चाहूंगा।” रोजर ने बातचीत करते हुए कहा, “देखो, यह एक शानदार दिन रहा है। मैंने लोगों से कहा कि मैं खुश हूं, मैं दुखी नहीं हूं। इसलिए यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है।”

फेडरर ने कहा, “और निश्चित रूप से, एक ही टीम में राफा के साथ खेलना और दोस्तों, यहां हर कोई जो मौजूद है मेरे सभी साथी रॉकेट (रॉड लेवर), एडबर्ग, स्टीफन, को धन्यवाद। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने यह अपना यादगार सफर बनाया और मैच भी काफी बढ़िया था। मैं अधिक खुश नहीं हो सकता, इसलिए यह अद्भुत रहा।”

मैच के बाद काफी आंसू बहाए गए, जिसमें फेडरर ने नडाल और अपनी विपक्षी टीम के खिलाड़ी सॉक और टियाफो को गले लगाया। जब स्टैंड से भीड़ फेडरर के लिए ताली बजा रही थी तो दृश्य देखने में काफी सुंदर लगा रहा था।

पत्नी मिर्का, चार बच्चों और माता-पिता सहित फेडरर का परिवार बाद में इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ मंच पर शामिल हुए। हालांकि मैच एक कड़वा-मीठा मामला था, विदाई किसी कहानी से कम नहीं थी क्योंकि फेडरर के साथियों और विरोधियों ने उनके योगदान का जश्न मनाने के लिए उन्हें कंधे पर बैठाकर हवा में झुलाया था।

फेडरर के इमोशनल होने पर दूसरे दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल भी भावुक नजर आए। रोजर फेडरर पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद रहे हैं। अपने करियर में फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लेम खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में टॉप पर राफेल नडाल हैं जिनके नाम 22 ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.