Placeholder canvas

Snake In Ind Vs SA T20: लाइव मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, जान बचाकर भागे खिलाड़ी… रोकना पड़ा मैच

Snake In Ind Vs SA T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA 2nd T20) के बीच गुवाहाटी के बरसापाड़ा स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

भारतीय पारी (Ind vs SA 2nd T20) के दौरान जब रोहित शर्मा और केएल राहुल बैटिंग कर रहे थे, तब आठवें ओवर की शुरुआत में खेल कुछ मिनट के लिए रुक गया। मैदान पर सांप (Snake In Ind Vs SA T20) आने की वजह से खेल को रोका गया।

दरअसल, आठवें ओवर की शुरुआत में केशव महाराज गेंदबाजी के लिए आए। हालांकि, ओवर शुरू होने से पहले कुछ दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी दौड़ते हुए ऑनफील्ड अंपायर के पास पहुंचे और उन्हें बताया कि मैदान में सांप (Snake In Ind Vs SA T20) है।

इसके बाद ग्राउंड स्टाफ को मैदान पर बुलाया गया। वे सभी जरूरी उपकरणों के साथ मैदान पर पहुंचकर सांप को पकड़कर ले गए। करीब पांच मिनटों तक मैच रुका रहा। तब तक खिलाड़ियों को अनऑफिशियल ड्रिंक ब्रेक मिल गया।

दूसरे टी20 की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। राहुल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े। रोहित अर्धशतक से चूक गए और 43 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर कैच आउट हुए। वहीं, केएल राहुल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 20वां अर्धशतक लगाया। वह 28 गेंदों में 57 रन बनाकर महाराज की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए।

यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd T20: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, देश में 7 साल बाद अफ्रीका से सीरीज जीता भारत

भारत ने इस मैच में 237 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम मिलर के शतक के बावजूद 221 रन ही बना सकी और भारत ने यह मैच 16 रन से जीत लिया।

तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी। केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। इसके बाद दूसरे मैच में लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने बल्लेबाजी में कमाल किया। गेंद के साथ पावरप्ले में अर्शदीप सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की।