ohhhppp
ohhhppp

India Vs Australia   (IND W vs AUS W) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला Dr DY Patil Sports Academy में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए एक विकेट 187 रन बनाए। भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे।

 

Devika Vaidya ने चौका लगाकर मैच को टाई करवा दिया। सुपर ओवर में भारत ने पहले खेलते हुए 20 रन बनाए। इसमें स्मृति मंधाना का योगदान 3 गेंदों पर 13 रनों का था।

 

ऑस्ट्रेलिया की टीम 16 रन ही बना सकी और भारतीय टीम ने मैच जीत लिया। यह इस साल टी20 में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है। इसके साथ ही 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।

 

स्मति मंधाना की तूफानी पारी
188 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी टीम इंडिया को स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तेज शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 52 गेंदों पर 76 रनों की साझेदारी हुई। शेफाली (34) के आउट होने के बाद स्मृति ने अपना तूफानी खेल जारी रखा।

 

 

49 गेंदों पर ने 79 रनों की पारी खेलकर वह पवेलियन लौटीं। उनकी पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ला शांत रहा।

 

वह आउट हुईं तो भारत को टीम के लिए 21 गेंदों पर 40 रनों की जरूरत थी। ऋचा घोष ने तेजी से रन बनाए। 19वें ओवर में 4 रन देकर हीथर ग्राहम ने मैच को रोचक बना दिया। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे।

 

आखिरी गेंद पर चौका लगाकर भारत ने मुकाबले को टाई करवा दिया। ऋचा 13 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने भी 5 विकेट पर 187 रन ही बनाए।

मूनी-मैकग्रा की रिकॉर्ड साझेदारी
इससे पहले टॉस हारकर खेलते बेथ मूनी और ताहलिया मैकग्रा के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 187 रन बनाए। मूनी (नाबाद 82) और ताहलिया (नाबाद 70) ने दूसरे विकेट के लिए 158 रन जोड़े।

मूनी ने 54 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके जड़े जबकि ताहलिया ने 51 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का मारा। मूनी और ताहलिया की यह साझेदारी भारत के खिलाफ किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी होने के अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।

 

भारत की ओर से एकमात्र विकेट दीप्ति शर्मा के खाते में गया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसके बाद टीम ने तेज शुरुआत की।

एलिसा हीली (15 गेंद में 25 रन, पांच चौके) ने आक्रामक रुख अपनाते हुए रेणुका सिंह पर तीन और अंजलि सरवानी पर दो चौके मारे। एलिसा हालांकि चौथे ओवर में दीप्ति की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर देविका वैद्य को कैच दे बैठीं। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों को विकेट ही नहीं मिला। मूनी और मैकग्रा ने मैदान के चारों तरफ शॉर्ट खेलकर रिकॉर्ड बना दिया।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.