Placeholder canvas

इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी पारी से ‘वीरू’ को कराया ‘खामोश’, पिछले मैच में शून्य पर हुआ था आउट

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स (DELHI Capitals) के खिलाफ 84 रनों की तबाही पारी खेलकर न केवल अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया बल्कि लखनऊ (LSG) के साथ पिछले मैच में शून्य पर OUT होने के बाद में उन्होंने उन आलोचकों को भी करारा जवाब दिया, जिन्होंने उनकी आलोचना की थी। बता दें कि शुभमन गिल के आलोचकों में पूर्व दिग्गज बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग भी शामिल थे। सुभमन ने अपनी पारी से वीरेंद्र सहवाग को भी शांत किया है।

सहवाग ने गिल की आलोचना की

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मैच में शुभमन गिल के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाया था। वीरू ने कहा था कि Shubman Gill को आउट करने का तरीका गलत था। उसे वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था।

सहवाग की सलाह का असर

सहवाग ने शुभमन गिल की आलोचना करने के साथ ही उन्हें सलाह भी दी। वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल को अपना सामान्य खेल खेलने की सलाह दी। उन्हें लगा कि सुभमन अपना सामान्य खेल खेलकर भी टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं। इसके लिए सहवाग ने गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया। सहवाग ने कहा था कि बडोनी और दीपक हुड्डा की तरह सामान्य तरीके से खेलकर भी स्ट्राइक रेट में सुधार किया जा सकता है। शायद आज के मैच में वीरू की सलाह सुभमन के लिए फायदेमंद रही और उन्होंने 84 रनों की बढ़िया पारी खेली, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.1 रहा।

आईपीएल में शुभमन गिल का प्रदर्शन

शुभमन गिल ने आईपीएल में 61 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने ग्यारह अर्धशतकों की मदद से 1506 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 84 है।