IMG 20220911 010222 800 x 400 pixel
IMG 20220911 010222 800 x 400 pixel

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे घातक ऑलराउंडरों में से एक शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का विवादों से पुराना नाता है. अफरीदी हमेशा भारत विरोधी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

अफरीदी(Shahid Afridi) ने खुलासा किया की एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच के दौरान उनकी बेटी ने पाकिस्तान की बजाय भारतीय झंडा लहराया था

शाहिद अफरीदी(Shahid Afridi) का बड़ा खुलासा

शाहिद अफरीदी(Shahid Afridi) ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बताया की स्टेडियम में पाकिस्तान से सिर्फ 10 प्रतिशत फैंस थे जबकि 90 प्रतिशत फैंस भारत के थे. आफरीदी ने समा टीवी से कहा, ‘हां मुझे पता चला कि वहां भारतीय फैन्स ज्यादा थे. मेरी फैमिली वहां पर बैठी हुई थी.

मेरी वाइफ बता रही थीं कि सिर्फ 10 फीसदी यहां पर पाकिस्तानी हैं, बाकी 90 फीसदी भारतीय ही हैं. यहां तक कि वहां पर पाकिस्तानी झंडे नहीं मिल रहे थे तो मेरी छोटी बेटी इंडिया का झंडा हाथ में लेकर लहरा रही थी. मेरे पास वीडियो आए हैं. मैं सोच रहा था कि ट्वीट करूं फिर मैंने सोचा चलो छोड़ दूं.’

क्रिकेट करियर रहा काफी सफल

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वह पाकिस्तान के सबसे बड़े मैच विनर प्लेयर्स में शामिल हैं. शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान टीम की ओर से 27 टेस्ट मैचों में 1716 रन और 48 विकेट हासिल किए हैं.

वहीं, 398 वनडे मैचों में 8064 रन और 395 विकेट हासिल किए हैं. शाहिद अफरीदी(Shahid Afridi) की गिनती टी20 क्रिकेट के महान प्लेयर्स में होती है. उन्होंने 99 टी20 मैचों में 1416 रन और 98 विकेट हासिल किए हैं.

अफरीदी(Shahid Afridi) का विवादों से पुराना नाता

शाहिद अफरीदी(Shahid Afridi) हमेशा भारत विरोधी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. शाहिद अफरीदी अपनी उम्र को लेकर काफी विवादों में रहते हैं. साल 2019 में अफरीदी ने खुद खुलासा किया था कि 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ने के समय वे 16 साल के नहीं थे, जबकी ICC के अनुसार अफरीदी का जन्म 1 मार्च 1980 को हुआ था. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले तो शाहिद अफरीदी ने भारत को पाकिस्तान का दुश्मन देश बताया था.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.