Rohit Sharma Team India
Rohit Sharma Team India

Team India: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ढाका पहुंच गई है।

लेफ्ट हैंड अनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) शुक्रवार को टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश में ज्वाइन करेंगे। इससे पहले धवन और सुंदर न्यूजीलैंड दौरे पर थे। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का आगाज रविवार (4 दिसंबर) को वनडे मैच से होगा।

भारतीय टीम (Team India) का ढाका पहुंचने पर खास अंदाज में स्वागत हुआ। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) को फूलों के गुलदस्ते के साथ छोटे छोटे बच्चे स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित और विराट कोहली सहित टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया गया था जो अब छोटे से ब्रेक के बाद तरोताजा होकर टीम में वापसी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लॉन्च होते ही छा गई 7 Seater Maruti Eeco, स्टाइलिश लुक देख दीवाने हुए लोग

वनडे के बाद 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी

वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले 4, 7 और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा। रोहित शर्मा दोनों सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई करेंगे। हाल में न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन ने टीम इंडिया की अगुआई की थी। जबकि न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या कप्तान थे।

बांग्लादेश को सीरीज शुरू होने से पहले लगा झटके पर झटका

न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से जीती थी जबकि वनडे सीरीज में उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश की टीम टी20 विश्व कप 2022 के बाद पहली बार मैदान पर उतर रही है। टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम सुपर 12 राउंड से बाहर हो गई थी। मेजबान टीम को सीरीज शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है। स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद पहले वनडे और कप्तान तमीम इकबाल चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.