rqqqqq
rqqqqq

Pakistan and England के बीच जारी rawalpindi test रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले मुकाबला के विजेता का फैसला अब पांचवें और आखिरी दिन होने की उम्मीद है।

इंग्लैंड के 343 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम दो विकेट खोकर 80 रन बना चुकी है और उसे अब जीत के लिए 263 रन की दरकार है।

पाक की पहली पारी 579 रन पर सिमटी

चौथे दिन के दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो सबसे पहले पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत सात विकेट पर 499 रन से की और उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने डेढ़ घंटे तक इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया।

निचले क्रम में आगा सलमान ने 67 गेंद में 53 रन की पारी खेली। उन्होंने जाहिद महमूद (17) के साथ 57 रन की साझेदारी की। सलमान ने बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच पर चौके के साथ 62 गेंद में अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। जैक्स ने उन्हें क्राउली के हाथों कैच कराके उनकी पारी का अंत किया। चोटिल हारिस राउफ (12) और महमूद ने इसके बाद 22 रन जोड़े जिसके बाद जैक्स ने दोनों को आउट करके पाकिस्तान की पारी का अंत किया।

ben fox के viral infection के कारण बाहर होने के बाद टेस्ट Debutant off-spinner Will Jacks ने 161 रन देकर छह विकेट चटकाए। पाकिस्तान की टीम हालांकि बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर पहली पारी में 579 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

इंग्लैंड ने दिया 343 रन का लक्ष्य

इंग्लैंड ने इसके बाद नतीजे की उम्मीद जगाते हुए रविवार को यहां चौथे दिन चाय से पहले अपनी दूसरी पारी घोषित करके पाकिस्तान को 343 रन का लक्ष्य दिया। पहली पारी में 78 रन की बढ़त हासिल करने वाले इंग्लैंड ने दूसरी पारी सात विकेट पर 264 रन बनाकर घोषित की।

पहली पारी में छह रन प्रति ओवर से अधिक की गति से रन बनाने वाले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भी यह लय बरकरार रखी। उसकी तरफ से जो रूट ने 73 जबकि पहली पारी में शतक जड़ने वाले हैरी ब्रूक ने 65 गेंद में 87 रन की पारी खेली।

सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने भी 50 रन की पारी खेली। ब्रूक को चाय से ठीक पहले तेज गेंदबाज नसीम शाह (66 रन पर दो विकेट) ने बोल्ड किया जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी घोषित कर दी।

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भी तेजी से रन बनाए
इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में 7.4 रन प्रति ओवर के रन रेट से 218 रन जुटाए। इंग्लैंड ने लंच के पहले के सात ओवर में पहली पारी के शतकवीर बेन डकेट (00) और ओली पोप (15) के विकेट गंवाकर दो विकेट पर 46 रन बनाए।

रूट अर्धशतक पूरा करने के बाद भाग्यशाली रहे जब नसीम रिवर्स स्वीप पर उनका कैच लपकने में नाकाम रहे। जाहिद मोहम्मद (84 रन पर दो विकेट) ने रूट और स्टोक्स को एक ही ओवर में आउट करके इंग्लैंड को दोहरा झटका दिया।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.