Placeholder canvas

Rahkeem Cornwall: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने 77 गेंदों पर ठोका दोहरा शतक, लोग बोले ये तो गेल-डिविलियर्स का भी फूफा है

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने यूएसए के खिलाफ खेलते हुए 22 छक्कों की मदद से 77 गेंदों पर 205 रनों की नाबाद पारी खेली है।

अटलांटा ओपन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट (Atlanta Open T20 Cricket Tournament) नामक टूर्नामेंट में अटलांटा ओपन के लिए खेलते हुए कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने इस पारी में 22 छक्के लगाए। मैच की बात करें तो अटलांटा फायर ने 20 ओवरों में 326/1 का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में स्क्वायर ड्राइव ने 154 रन बनाए और इस प्रकार 172 रनों से स्क्वायर ड्राइव यह मैच हार गई।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि इस मैच (Atlanta Open T20 Cricket Tournament) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म ट्विटर पर माइनर लीग क्रिकेट नामक ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो की क्लिप शेयर की गई है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया, क्यों आपको मनोरंजन आया? रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने 77 गेंदों पर 205 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: Ind vs SA 1st ODI: संजू सैमसन की तूफानी फिफ्टी बेकार, अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराया

बता दें कि इस टूर्नामेंट में 16 टीमें खेल रही है। जीतने वाली टीम को 75 हजार डॅालर का ईनाम दिया जाएगा। गौरतलब है कि अटलांटा ओपन को आइसीसी ने मान्यता टूर्नामेंट नहीं है।

आइसीसी टूर्नामेंट की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॅार्ड अभी भी यूनिवर्स बॉस के नाम पर ही है। उन्होंने आइपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से खेलते हुए 175 रनों की पारी खेली है । बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग में कॉर्नवाल बारबाडोस रॉयल्स की ओर से खेलते हैं।