lpkkk
lpkkk

इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी. पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली न्यूजीलैंड टीम का ऐलान कर दिया गया है. यह टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रही है.

न्यूजीलैंड 2003 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रहा है और 26 दिसंबर से कराची में और 3 जनवरी से मुल्तान में दो टेस्ट खेलेगा.

केन विलियमसन ने छोड़ी कप्तानी

केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड टीम के टेस्ट कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया. पाकिस्तान में खेले जाने वाली यह दो टेस्ट मैचों की सीरीज टिम साउदी के लिए पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान के रूप में पहली सीरीज होगी.

वहीं साल 2016 के बाद से विलियमसन के लिए यह पहली टेस्ट सीरीज होगी, जहां वह कप्तान नहीं हैं.

बोल्ट नहीं हैं सीरीज का हिस्सा

ट्रेंट बोल्ट अब न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध पर नहीं हैं. वह इस दौरे पर चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. वहीं, काइल जेमीसन अभी भी पीठ की चोट से उबर रहे हैं. इसी कारण से वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

चार साल बाद हुई वापसी

ईश सोढी न्यूजीलैंड की सफेद गेंद वाली टीमों के नियमित सदस्य रहे हैं लेकिन 2013 में अपना पहला टेस्ट खेलने के बावजूद वह केवल 17 टेस्ट ही खेल पाए हैं. नवंबर 2018 में संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट खेला था.

लेकिन अब पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली न्यूजीलैंड टीम में उनका नाम शामिल है. वहीं, ब्लेयर टिकनर और ग्लेन फिलिप्स को भी जगह मिली है. फिलिप्स ने अपना एकमात्र टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2020 में खेला था.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.