plll
plll

virus infection से जूझ रही England की टीम ने चार बल्लेबाजों की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच के पहले दिन महज 75 ओवर के खेल में चार विकेट पर 506 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया.

Pakistan ने rawalpindi test में ऐसी पिच तैयार की है जो गेंदबाजों के लिए पूरी तरह कब्रगाह साबित हो रही है. social media पर cricket fans pcb का मजाक भी उड़ा रहे हैं. पाक गेंदबाजों ने पूरी तरह इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आगे सरेंडर कर दिया. पाकिस्तानी गेंदबाजों का भी सोशलमीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने जड़े शतक

opener jack crawley और ben duckett ने गुरुवार को यहां शतकीय पारी खेलने के साथ पहले विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को आक्रामक शुरुआत दिलायी

जबकि Ollie Pope and Harry Brooks ने दिन के आखिरी सत्र में शतक ठोक कर पाकिस्तान की अनुभवहीन गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया. इंग्लैंड की टीम टेस्ट श्रृंखला के लिए 17 साल के अंतराल के बाद पाकिस्तान आयी है.

मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड(England) के पांच से छह खिलाड़ी वायरल संक्रमण के शिकार हो गये थे और मैच की शुरुआत को एक दिन आगे बढ़ाने की बात चल रही थी लेकिन गुरुवार को मैच के समय से दो घंटे पहले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बताया कि मैच के लिए जरूरी उसके 11 खिलाड़ी मैदान में उतरने के लिए तैयार है.

एक साथ इंग्लैंड(England) ने बना दिए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

खराब रोशनी के कारण पहले दिन सिर्फ 75 ओवर का ही खेल हो सका. चार विकेट पर 506 रन टेस्ट मैच के शुरुआती दिन का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिसने 1910 में सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 494 रन बनाये थे. इंग्लैंड इसके साथ ही टेस्ट में सबसे तेजी से 500 रन बनाने वाली टीम बनी.

स्टंप्स के समय ब्रुक्स 81 गेंद में 101 और कप्तान बेन स्टोक्स 15 गेंद में 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. ब्रुक्स ने इस दौरान 14 चौके और दो छक्के लगाये. उन्होंने 104 गेंद में 114 रन की पारी खेलने वाले पोप के साथ चौथे विकेट के लिए 149 गेंद में 176 रन की साझेदारी की.

सलामी बल्लेबाज क्रॉली हालांकि उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो वायरल बीमारी से संक्रमित नहीं हुए थे. जब वह 99 रन पर थे तब नसीम शाह की गेंद पर मैदानी अंपायर ने उन्हें पगबाधा करार दिया लेकिन उनके ‘रिव्यू’ की मांग के बाद यह फैसला पलट गया. उन्होंने 111 गेंद की पारी में 21 चौके की मदद से 122 रन बनाए.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.