uvvvv
uvvvv

India and Pakistan के बीच 23 अक्टूबर 2022 को Melbourne में खेला गयाt20 world cup 2022 का मुकाबला शायद सदियों तक याद रखा जाएगा। इस मैच में Virat Kohli की 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी ने सिर्फ भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया को यह कहना पर मजबूर कर दिया था कि वह मॉडर्न मास्टर हैं।

हाल ही में विराट ने खुद भी अपनी उस पारी को अपने करियर की most special inning बताया था। इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहे थे 19वें ओवर में विराट कोहली के Haris Rauf पर लगाए गए दो छक्के। अब Pakistani bowler ने भी उन छक्कों को याद करते हुए एक बयान दिया है।

Haris Rauf का world cup में लगाए गए उन छक्कों को लेकर मानना है कि, विश्व क्रिकेट में विराट कोहली को छोड़कर कोई भी ऐसा बेजोड़ खिलाड़ी नहीं है जो उन पर उस तरह के दो छक्के जड़ सकता था।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में विराट(Virat) कोहली ने जो पारी खेली थी उसने हर भारतीय फैन के इमोशन्स को जगा दिया था। वहीं उन दो छक्कों के बारे मे पहली बार बात करते हुए रऊफ ने कुछ ऐसा भी कहा है जो शायद भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा।

एक Pakistani website से बात करते हुए पेसर हारिस रऊफ ने कहा कि, अगर हार्दिक पंड्या या दिनेश कार्तिक ने उन पर इस तरह छक्के जड़े होते तो वह ‘आहत’ होते। वहीं कोलही जैसे स्टार खिलाड़ी ने ऐसा किया है तो वह इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं।

भारतीय टीम पॉवरप्ले में चार विकेट जल्दी गंवाने के बाद वो मैच हारने के करीब पहुंच रही थी। 19वें ओवर की शुरुआत तक पाकिस्तान ड्राइविंग सीट पर था। लेकिन इस ओवर में विराट(Virat) के दो छक्कों समेत धुआंधार पारी ने मैच को पलट दिया। फिर 20वें ओवर में मोहम्मद नवाज ने क्या किया और परिणाम क्या था वो तो शायद सभी जानते होंगे।

कोहली की तारीफ में क्या बोले रऊफ?

भारत ने उस मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से पराजित किया था। कोहली की इस पारी को टी20 की महान पारियों में से एक माना जाने लगा है। इसे लेकर रऊफ ने कहा,‘‘वह अलग स्तर के खिलाड़ी हैं और वह जिस तरह के शॉट्स खेलते हैं और उन्होंने जो दो छक्के जड़े, मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य खिलाड़ी उस तरह के शॉट्स लगा पाता।

अगर दिनेश कार्तिक या हार्दिक पंड्या ने मुझ पर उस तरह से शॉट लगाए होते तो मुझे निराशा होती लेकिन ऐसा कोहली ने किया था जो अलग स्तर के खिलाड़ी हैं। मुझे नहीं पता था कि वह (Virat) उस लेंथ पर मैदान में इस तरह का शॉट लगा सकते हैं। इसलिए उन्होंने मुझ पर जो शॉट लगाया, वह उनका कौशल था। मेरी योजना अच्छी थी लेकिन उनका वह शॉट उससे भी शानदार स्तर का था।’’


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.