wsaaa
wsaaa

पाकिस्तान (Pakistan) के 24 साल के युवा गेंदबाज अबरार अहमद (Abrar Ahmad) ने अपने डेब्यू मैच (Debut Match) में ही इंग्लैंड (England) के खिलाफ इतिहास रच दिया। पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन ही उन्होंने अपने 10 विकेट पूरे कर लिए।

ऐसा करने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के दूसरे गेंदबाज बने। अबरार (Abrar Ahmad) से पहले यह कारनामा मोहम्मद जाहिद (Mahammad Zahid) ने 1996 में किया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में 11 विकेट चटकाए थे।

अबरार (Abrar Ahmad) ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में 10 विकेट लेने के मामले में 26 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के नरेंद्र हिरवानी है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में 16 विकेट चटकाए थे। डेब्यू मैच में 10 विकेट लेने वाले अबरार 18वें गेंदबाज बने। अबरार अहमद ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट चटकाए। उसके बाद दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर यह कारनामा किया।

कौन हैं 24 साल के अबरार अहमद?
अबरार अहमद ऑन पेपर एक लेगब्रेक बॉलर हैं। हालांकि, वह गुगली, कैरम बॉल समेत कोई भी स्पिन बड़ी आसानी से कर सकते हैं। वह गेंद को स्पिन कराने के लिए अपनी अंगुलियों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं। इसी वजह से उन्हें मिस्ट्री स्पिनर भी कहा जा रहा है। वह पाकिस्तान के लिए खेलने वाला अपनी तरह की कला वाले पहले खिलाड़ी हैं।

मैच का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 51.4 ओवर में 281 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने सात विकेट झटके। अबरार ने 22 ओवर गेंदबाजी की और 114 रन दिए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 202 रन ही बना पाई। उसके बाद अबरार ने दूसरे पारी में इंग्लैंड


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.