Placeholder canvas

आईपीएल में पहली बार लगे अब तक एक हजार छक्के, जानिए कौन सा खिलाड़ी है छक्के लगाने में अव्वल

आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था. तब से अब तक 14 सीजन हो चुके हैं और यह 15वां खेला जा रहा है. पहली बार ऐसा हुआ है, जब लीग में एक हजार छक्के लगे हैं. पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में यह इतिहास रचा गया. पंजाब किंग्स की पारी का 15वां ओवर रोमारियो शेफर्ड फेंक रहे थे. उनके इस ओवर की चौथी गेंद परलियाम लिविंगस्टोन ने एक जोरदार छक्का लगाया. यह उनका मैच का चौथा और आईपीएल 2022 का 1000वां छक्का था. लिविंगस्टोन का यह छक्का 97 मीटर लंबा था. इसके बाद गेंद बदलनी पड़ी.

आईपीएल में यह पहला मौका है, जब किसी एक सीजन में एक हजार सिक्स लगे हैं और यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. क्योंकि अभी फाइनल समेत 4 मैच बाकी हैं. अगर आईपीएल 2022 की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने सबसे अधिक 37 छक्के लगाए हैं. उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंची है. ऐसे में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. इससे पहले, सबसे अधिक 872 छक्के 2018 के आईपीएल में लगे थे

आईपीएल में यह पहला मौका है, जब किसी एक सीजन में एक हजार सिक्स लगे हैं और यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. क्योंकि अभी फाइनल समेत 4 मैच बाकी हैं. अगर आईपीएल 2022 की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने सबसे अधिक 37 छक्के लगाए हैं. उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंची है. ऐसे में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. इससे पहले, सबसे अधिक 872 छक्के 2018 के आईपीएल में लगे थे.

जोस बटलर की ही तरह इंग्लैंड के एक और बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला भी आईपीएल 2022 में जमकर बोला है. बटलर (37) के बाद उन्होंने इस सीजन में सबसे अधिक 34 छक्के लगाए हैं. लिविंगस्टोन ने छक्कों की तुलना में सीजन में 29 चौके ही लगाए हैं. इस सीजन में 117 मीटर का सबसे लंबा छ्क्का भी इस इंग्लिश बल्लेबाज के बल्ले से ही निकला है

जोस बटलर की ही तरह इंग्लैंड के एक और बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला भी आईपीएल 2022 में जमकर बोला है. बटलर (37) के बाद उन्होंने इस सीजन में सबसे अधिक 34 छक्के लगाए हैं. लिविंगस्टोन ने छक्कों की तुलना में सीजन में 29 चौके ही लगाए हैं. इस सीजन में 117 मीटर का सबसे लंबा छ्क्का भी इस इंग्लिश बल्लेबाज के बल्ले से ही निकला है

 आईपीएल 2022 में सबसे अधिक सिक्स लगाने के मामले में केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने इस सीजन में 14 मैच में 32 सिक्स लगाए हैं. रसेल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ तक नहीं पहुंचीं है. 

ऐसे में रसेल अब अपने सिक्स की संख्या में और इजाफा नहीं कर पाएंगे. इस सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले शीर्ष-5 बल्लेबाजों में केएल राहुल इकलौते भारतीय हैं. उन्होंने अब तक 25 छक्के लगाए हैं. उनका यह आंकड़ा बढ़ सकता है. क्योंकि उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में पहुंचीं है.

आईपीएल 2022 में सबसे अधिक सिक्स लगाने के मामले में केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने इस सीजन में 14 मैच में 32 सिक्स लगाए हैं. रसेल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ तक नहीं पहुंचीं है.

ऐसे में रसेल अब अपने सिक्स की संख्या में और इजाफा नहीं कर पाएंगे. इस सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले शीर्ष-5 बल्लेबाजों में केएल राहुल इकलौते भारतीय हैं. उन्होंने अब तक 25 छक्के लगाए हैं. उनका यह आंकड़ा बढ़ सकता है. क्योंकि उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में पहुंचीं है.

इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने सबसे अधिक 116 छक्के लगाए हैं. दूसरे स्थान पर 113 छक्कों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स से है. तीसरे स्थान पर काबिज पंजाब किंग्स ने कुल 109 छक्के लगाए हैं. गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने अब तक सबसे कम 69 सिक्स जड़े हैं.

इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने सबसे अधिक 116 छक्के लगाए हैं. दूसरे स्थान पर 113 छक्कों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स से है. तीसरे स्थान पर काबिज पंजाब किंग्स ने कुल 109 छक्के लगाए हैं. गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने अब तक सबसे कम 69 सिक्स जड़े हैं

आईपीएल के किसी एक मैच और एक सीजन में सबसे अधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 2012 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए एक सीजन में रिकॉर्ड 59 सिक्स लगाए थे. वहीं, 2013 में उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ मैच में 17 छक्के उड़ाए थे.

आईपीएल के किसी एक मैच और एक सीजन में सबसे अधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 2012 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए एक सीजन में रिकॉर्ड 59 सिक्स लगाए थे. वहीं, 2013 में उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ मैच में 17 छक्के उड़ाए थे.