ceeee
ceeee

Former Australian cricketer Ricky Ponting को सीने में दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी था।

Ponting commentary कर रहे थे, तभी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। Media reports की माने तो पंटर ने Lunch time के वक्त बेचैनी लगने पर हॉस्पिटल जाने की इच्छा जताई।

दो मैच की 47 year old potting seven nets in test series के लिए कमेंट्री कर रहे हैं। चैनल सेवन के प्रवक्ता ने बयान जारी कर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जानकारी दी, ‘रिकी पोंटिंग की तबीयत ठीक नहीं है।

वह अब आज कमेंट्री की जिम्मेदारी नहीं संभाल पाएंगे। 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पोटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच खेले हैं। रिकी की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में होती है।

अपनी अगुवाई में उन्होंने टीम को 77 टेस्ट में 48 जीत दिलाई है। 51.85 की एवरेज के साथ 41 शतक, 62 अर्धशतक और 13.378 रन बनाने वाले पोंटिंग का वनडे में भी रिकॉर्ड हाहाकारी ही है। 375 एकदिवसीय में 42.03 की औसत के साथ 30 शतक, 82 अर्धशतक उनकी महानता बताने के लिए काफी है। पोटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 17 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले हैं।

1999, 2003 और 2007 में लगातार

Ricky Ponting in the Australian team that won three World Cups ने अहम किरदार निभाया था। संन्यास के बाद वह कमेंट्री के साथ-साथ पोटिंग कोचिंग भी करते हैं।Indian Premier League में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को कोच कर चुके हैं। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए ये साल निराशाजनक ही रहा है। Rod Marsh and Shane Warne और dean jones बीते कुछ साल में दिल के चलते अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.