Placeholder canvas

Lionel Messi: लियोनल मेसी ने किया संन्यास का ऐलान, कतर में खेलेंगे आखिरी FIFA World Cup

दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi Retirement) इस साल कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) के बाद इस खेल से संन्यास ले लेंगे। 35 साल के अर्जेंटीना के मेसी का यह पांचवा फीफा वर्ल्ड कप होगा।

मेसी (Lionel Messi Retirement) ने इसकी घोषणा सेबास्टियन विग्नोलो के साथ एक इंटरव्यू के दौरान की है और बताया कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) होगा। मेसी ने इंटरव्यू में कहा, मैंने पहले ही फैसला ले लिया है और टीम को इसकी जानकारी भी दे गी है। यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा।’

वर्ल्ड कप तक गिनेंगे एक-एक दिन

मेसी ने कहा, मैं वर्ल्ड कप तक एक-एक दिन गिनूंगा। यह सच है। हल्का सा तनाव हो रहा है। खैर मैं यहां हूं और चाहे जो भी होने जा रहा है, यह मेरा आखिरी (वर्ल्ड कप) है। एकतरफ, मैं इसके आने का इंतजार नहीं कर सकता, लेकिन मैं इसे शानदार बनाने के लिए भी बेसब्र हूं।

मेसी ने कहा, हम बहुत अच्छा खेल रहे हैं। हमारी टीम बेहद मजबूत है, लेकिन वर्ल्ड कप में कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा, सभी मैच बेहद कठिन हैं। यही बात वर्ल्ड कप को बेहद खास बनाती है, क्योंकि हमेशा वे ही फेवरेट नहीं होते जो जीत के साथ खत्म करते हैं या आपकी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हैं।

मेसी के लिए यह सीजन रहा है रेड हॉट

मेसी के यह सीजन देश और क्लब, दोनों के लिए रेड हॉट फॉर्म वाला रहा है। अर्जेंटीना लगातार 35 मुकाबले जीत चुका है। पिछले सीजन में मेसी ने अर्जेंटीना को 28 साल बाद कोपा अमेरिका कप (Copa America Trophy) जिताई थी। उनकी अगुआई में टीम ने फाइनल में दिग्गज ब्राजील को हराया था। उनकी और अर्जेंटीना की फॉर्म को देखते हुए कतर वर्ल्ड कप-2022 में उन्हें ट्रॉफी का दावेदार माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Womens Asia Cup IND vs UAE: भारतीय महिला टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, यूएई को 104 रन से हराया

पांचवे वर्ल्ड कप में मिटाना चाहेंगे 2014 की कसक

मेसी का कतर में 5वां फीफा वर्ल्ड कप होगा, लेकिन वह एक बार ही इस ट्रॉफी के करीब तक पहुंचे हैं। सात बार के बैलन डि ऑर (Ballon d’Or) खिताब विजेता मेसी साल 2014 में अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाने में सफल रहे थे, लेकिन खिताबी मैच में जर्मनी ने अर्जेंटीना को 1-0 के मामूली अंतर से हराकर उनका सपना तोड़ दिया था।

मेसी (Lionel Messi Retirement) अर्जेंटीना के लिए अब तक कुल चार विश्व कप खेल चुके हैं। मेसी ने अपने नेशनल टीम के लिए साल 2005 में डेब्यू किया था और अब तक वह कुल 164 इंटरनेशनल मैचों में 90 गोल दाग चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल चार वर्ल्ड कप में भी शिरकत की है।

हालांकि मेसी अब तक एक भी बार वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हैं। साल 2014 में उनका प्रदर्शन बेहद ही सराहनीय रहा था। लेकिन अर्जेंटीना को फाइनल मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबल में जर्मनी ने अर्जेंटीना को परास्त किया था।

मेसी ने कहा, ‘मैं कतर में होने वाले फीफा विश्व कप का बेसब्री से इंतजार कर रहां हूं। हालांकि इसे लेकर मैं थोड़ परेशान भी हूं कि क्या होगा। मेरा आखिरी विश्व कप है यह कैसा होगा। मैं चाहता हूं कि सब कुछ अच्छा हो।’