Placeholder canvas

कोहली के लिए यादगार रहेगा 2023, पहले ही वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ ठोका तूफानी शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नए साल 2023 की शुरुआत सेंचुरी से की है. विराट ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में शानदार शतक लगाया.

इसके साथ ही विराट ने भारत में 4 साल से चले आ रहे अपने शतक के सूखे को भी खत्म कर दिया. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 73वीं सेंचुरी जड़ी जबकि वनडे इंटरनेशनल करियर का यह उनका 45वां शतक है.

विराट ने 80 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया. उन्होंने 87 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था. कोहली ने केएल राहुल (KL Rahul) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 90 रन जोड़े.

विराट ने इस दौरान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.इस मुकाबले से पहले विराट और सचिन के श्रीलंका के खिलाफ वनडे में एक समान 8-8 सेंचुरी था. कोहली 48वें मैच में सचिन से आगे निकले जबकि मास्टर ब्लास्टर ने 84 मैचों में 8 शतक जड़े थे.

 

विराट ने 2019 में रांची में जड़ा था आखिरी शतक

34 वर्षीय विराट कोहली ने 484 मैचों में 73वीं वनडे सेंचुरी पूरी की. कोहली की वनडे में लगातार यह दूसरी सेंचुरी है. इससे पहले उन्होंने पिछले महीने दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर शतकीय पारी खेली थी. विराट ने इससे पहले भारत में 8 मार्च 2019 को रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने लंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. हालांकि इस दौरान 2 बार उन्हें जीवनदान भी मिला जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया.

 

विराट कोहली के 113 रन और कप्तान रोहित शर्मा व शुभमन गिल के अर्धशतकों के दम पर भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन बनाए. रोहित ने 68 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 83 रन की पारी खेली जबकि गिल ने 60 गेंदों पर 70 रन बनाए. गिल ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 11 चौके लगाए. केएल राहुल 29 गेंदों पर 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे.