koooooooooo
koooooooooo

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और शानदार विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। दिल्ली से अपने घर लौटते समय पंत की कार रेलिंग से टकरा गई और चकनाचूर हो गई।

इस दुर्घटना में पंत भी बुरी तरह से घायल हो गए और उनका उपचार जारी है। उनके लिए एक तरफ जहां हर कोई प्रार्थना कर रहा हैं वहीं लगातार हेल्थ अपडेट भी जारी किए जा रहे हैं।

विराट कोहली ने जल्द से जल्द रिकवरी की मांगी दुआ
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को लेकर विराट कोहली ने ट्वीट किया है और उनकी जल्द से जल्द रिकवरी की मांग की है। कोहली ने ट्वीट में लिखा है कि ‘गेट वेल सुन ऋषभ पंत, उम्मीद है कि आप जल्द ही रिकवर कर जाएंगे।’

बीसीसीआई ने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर अपडेट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि बोर्ड की तरफ से उनको हरसंभव मदद की जाएगी। उनके इलाज के लिए शानदार सुविधा उपलब्ध कराई जाए इसकी जिम्मेदारी बीसीसीआई की है। इस मुश्किल वक्त से पंत जल्दी से बाहर आ जाएं यही कामना है हमारी।

बीसीसीआई ने अपने स्टेटमेंट में ये भी बताया है कि पंत को कहां-कहां पर चोटें आई है। बोर्ड के मुताबिक पंत को सिर में दो कट लगे हैं, उनके पैर का एक लिगामेंट भी टूट गया है। पंत को इसके अलावा एंकल, पैर और बैक में भी इंजरी आई है।

 

अस्पताल ने दिया ये अपडेट
देहरादून के मैक्स अस्पताल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने कहा, ‘क्रिकेटर ऋषभ पंत ऑर्थोपेडिक्स और प्लास्टिक सर्जनों की निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है। उनकी जांच के बाद उनका विस्तृत मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा। इसके बाद हम अगला कदम उठाएंगे।’

जय शाह ने परिवार के सदस्यों से की बात
ऋषभ पंत के साथ हुए इस भीषण सड़क हादसे के बाद बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने उनके परिवार के सदस्यों से बात की और हर संभव मदद प्रदान करने का ऐलान किया।

 

मां को सरप्राइज देने जा रहे थे पंत, अचानक लगी झपकी और हो गया एक्सीडेंट

दरअसल ऋषभ पंत अपनी मां को जन्मदिन पर उन्हें सरप्राइज देने के लिए रुड़की जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक पंत कार में अकेले थे। जैसे ही वे नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झील के समीप पहुंचे तो उन्हें झपकी लग गई और कोहरे के चलते कार सीधे रेलिंग से टकरा गई। कार के टकराने के बाद उसमें आग भी लग गई। पंत ने बड़ी मुश्किल से कार का शीशा खोलकर उससे कूदकर अपनी जान बचाई।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.