Placeholder canvas

कोहली ही क्रिकेट के किंग हैं, नाराज फैंस ने कोहली के सपोर्ट में किया पोस्ट

विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म के बारे में आजकल बहुत बातें हो रही हैं कि उनका फॉर्म खराब चल रहा है. हर कोई विराट कोहली (Virat Kohli) के हर मैच में शतक का इंतजार करता है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली के आंकड़ों (Stats of Virat Kohli) के जरिए उनके फैंस दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि विराट कोहली की फॉर्म उतनी भी खराब नहीं है जितनी बातें हो रही हैं.

सोशल मीडिया (Social media) से विराट के बारे में चलाई जा रही कुछ पोस्ट से आंकड़े आपके लिए इस खबर में इकट्ठा किए हैं. आप इन आकंड़ों से समझिए कि क्या विराट कोहली की फॉर्म सच में इतनी खराब नहीं है जितनी बातें हो रही हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से आखिरी शतक 24 नवंबर 2019 को आया था. तब से अभी तक विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुल 67 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इन 67 मैचों में विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं. विराट कोहली ने तब से अभी तक 2537 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 35.73 का रहा है.

मैच: 67
पारियां : 78
रन : 2537
औसत : 35.73
स्ट्राइक रेट: 71.48
उच्चतम स्कोर: 94*
नोट आउट : 7
50s: 24
शू्न्य : 8
चौके : 240; छक्के : 43

अभी विराट कोहली (Virat Kohli) भारत और इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच वनडे सीरीज खेल रहे हैं अगर विराट कोहली के पिछली 15 वनडे पारियां के स्कोर पर एक नजर डालें तो वे कुछ इस प्रकार हैं. 15-9-21- 89- 63-56-66-7-51-0- 65-8-18-0-6. इस दौरान विराट कोहली ने छह अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.