Placeholder canvas

Keshav Maharaj: धोती पहनकर मंदिर पहुंचा यह साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, हिंदू धर्म में गहरी आस्था

देशभर में नवरात्रि (Navaratri 2022) धूमधाम से मनाई जा रही है। नौ दिन शक्ति का पर्व होगा। मातारानी की आराधना होगी। भक्त मस्ती से गरबा खेलेंगे। मंदिरों में दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो चुकी है। इस बीच एक साउथ अफ्रीकी (South Africa Cricketer Keshav Maharaj) ने भी नवरात्रि के पहले दिन जाकर मंदिर में माथा टेका।

हम बात कर रहे हैं स्टार ऑलराउंडर केशव महाराज (Cricketer Keshav Maharaj) की। केशव हमेशा से ही हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अपने मन में खास आस्था रखते हैं।

धोती पहनकर पहुंचे थे मंदिर

भारत के खिलाफ तीन मैच की टी-20 और फिर वनडे सीरीज खेलने आई साउथ अफ्रीकी टीम के मेंबर केशव (Cricketer Keshav Maharaj) ने तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस खास पल की फोटो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की। परंपरागत तरीके से धोती पहनकर पूजा करने वाले केशव महाराज की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। कैप्शन में उन्होंने सभी को नवरात्रि की बधाई देते हुए जय माता दी भी लिखा।

धोती पहने आए नजर

इतना ही नहीं केशव (Cricketer Keshav Maharaj) ने परंपरागत तरीके से धोती पहनकर भी पूजा की। धोती पहने हुए उनकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में सभी को नवरात्रि की बधाई भी दी। इसके अलावा उन्होंने अपने कैप्शन में जय माता दी भी लिखा। बता दें कि केशव यूपी के सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते हैं और उनके पूर्वज 1874 में डरबन में बस गए थे। सालों से साउथ अफ्रीका में रहने वाले केशव के दिल में अभी भी भारत के लिए काफी प्यार और सम्मान है।

Keshav Maharaj 1

यूपी के सुल्तानपुर संबंध

7 फरवरी 1990 को डरबन में जन्में केशव महाराज लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। बतौर पेसर अपने करियर की शुरुआत करने वाले केशव महाराज के पूर्वज किसी जमाने में भारत में ही रहा करते थे, जो 1874 में उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से मजदूरी करने दक्षिण अफ्रीका लाए गए थे। केशव के परिवार में चार सदस्य हैं। क्रिकेटर के अलावा माता-पिता और एक बहन है, जिनकी शादी श्रीलंका के ही रहने वाले एक व्यक्ति से हुई है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का शानदार मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार होगा ऐसा

पिता और दादा भी खेलते थे क्रिकेट

केशव महाराज के पिता आत्मानंद भी क्रिकेटर थे, जो साउथ अफ्रीका के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे। हालांकि आत्मानंद को कभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। दादा भी क्रिकेटर थे। केशव महाराज हनुमान जी के बड़े भक्त हैं। साउथ अफ्रीका में रहने के बावजूद रीति-रिवाज फॉलो करते हैं। भारतीय त्योहार मनाते हैं।

आज खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मैच (IND vs SA 2nd T20) आज यानि कि 2 अक्टूबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी20 में भारत ने 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।

सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम

टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज शम्सी, ब्योर्न स्टब्स, ट्रिस्टन फोर्टुइन, मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ।

सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।