UBBBB
UBBBB

1983 वर्ल्‍ड कप विजेता कप्‍तान कपिल देव ने भारतीय टीम प्रबंधन से कड़े फैसले लेने का आग्रह किया और कहा कि विश्‍व कप जीतने के लिए टीम केवल विराट कोहली या रोहित शर्मा पर निर्भर नहीं रह सकती है।

कपिल देव ने एबीपी न्‍यूज के शो में बातचीत करते हुए कहा, ‘आप विराट, रोहित या दो-तीन खिलाड़‍ियों पर भरोसा करेंगे कि वो हमें विश्‍व कप जिताएंगे तो ऐसा कभी नहीं हो सकता है। आपको अपनी टीम पर विश्‍वास होना चाहिए। क्‍या हमारी टीम ऐसी है? क्‍या हमारे पास मैच विजेता खिलाड़ी हैं? हां, बिलकुल हैं। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विश्‍व कप जीत सकते हैं।’

पूर्व कप्‍तान ने कहा, ‘अगर आपको विश्‍व कप जीतना है तो कोच, चयनकर्ता और टीम प्रबंधन को कड़े फैसले लेने होंगे। निजी हित को पीछे रखकर उन्‍हें टीम के बारे में पहले सोचना होगा।’ कपिल देवन ने कहा कि यह विराट कोहली और रोहित शर्मा का आखिरी विश्‍व कप हो सकता है।

कड़ी मेहनत की जरुरत
महान ऑलराउंडर ने कहा, ‘सबसे अच्‍छी बात है कि विश्‍व कप भारत में होने जा रहा है। हमसे बेहतर यहां की स्थितियों को कोई नहीं जान सकता है। पिछले 8-10 सालों में रोहित और विराट भारत के दो सबसे महत्‍वपूर्ण क्रिकेटर्स रहे हैं। कई लोग सवाल करने लगे हैं कि क्‍या यह विराट-रोहित का आखिरी वर्ल्‍ड कप होगा। मेरा मानना है कि वो खेल सकते हैं, लेकिन उन्‍हें कड़ी मेहनत करने की जरुरत है।’

 

कपिल देव ने कहा, ‘फिटनेस प्रमूख भूमिका निभाएगी। कई युवा आ रहे हैं। क्‍या रोहित-विराट उनसे प्रतिस्‍पर्धा कर पाएंगे? यहां सवाल है, लेकिन यह निर्भर करेगा कि वो अपना खेल कैसे खेल रहे हैं। क्षमता की यहां कोई कमी नहीं है।’ कपिल देव ने युवाओं से आग्रह किया कि वो सीनियर खिलाड़‍ियों की गैरमौजूदगी में मिल रहे मौकों का पूरा फायदा उठाएं।

युवाओं को जिम्‍मेदारी लेनी होगी
उन्‍होंने कहा, ‘यहां हमेशा ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो आपकी टीम के स्‍तंभ बन जाते हैं। टीम उनके ईर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन हमें इसे तोड़ने की जरुरत है और कम से कम 5-6 खिलाड़ी ऐसे तैयार करने की जरुरत है। इसलिए मैं कहता हूं कि आप विराट और रोहित पर पूरी तरह निर्भर नहीं हो सकते हैं। आपको ऐसे खिलाड़‍ियों की जरुरत है, जो उनकी जिम्‍मेदारी को पूरा कर सके। युवाओं को आगे आकर कहना चाहिए कि यह हमारा समय है।’


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.