Placeholder canvas

ऋषभ पंत के घरवालों से बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने की फोन पर बात, बोले-हर तरह की मदद को तैयार

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और शानदार विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। दिल्ली से अपने घर लौटते समय पंत की कार रेलिंग से टकरा गई और चकनाचूर हो गई।

इस दुर्घटना में पंत भी बुरी तरह से घायल हो गए और उनका उपचार जारी है। उनके लिए एक तरफ जहां हर कोई प्रार्थना कर रहा हैं वहीं लगातार हेल्थ अपडेट भी जारी किए जा रहे हैं।

 

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने परिवार के सदस्यों से की बात

ऋषभ पंत के साथ हुए इस भीषण सड़क हादसे के बाद बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने उनके परिवार के सदस्यों से बात की और हर संभव मदद प्रदान करने का ऐलान किया। परिवार वालों से शाह ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं वो हमारा खिलाड़ी है उसकी देखभाल बीसीसीआई करा लेगा।

 

 

बीसीसीआई ने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर अपडेट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि बोर्ड की तरफ से उनको हरसंभव मदद की जाएगी। उनके इलाज के लिए शानदार सुविधा उपलब्ध कराई जाए इसकी जिम्मेदारी बीसीसीआई की है। इस मुश्किल वक्त से पंत जल्दी से बाहर आ जाएं यही कामना है हमारी। हम सभी दुआ करते हैं कि ऋषभ पंत जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर लौटे।

बीसीसीआई ने अपने स्टेटमेंट में ये भी बताया है कि पंत को कहां-कहां पर चोटें आई है। बोर्ड के मुताबिक पंत को सिर में दो कट लगे हैं, उनके पैर का एक लिगामेंट भी टूट गया है। पंत को इसके अलावा एंकल, पैर और बैक में भी इंजरी आई है।

 

अस्पताल ने दिया ये अपडेट
देहरादून के मैक्स अस्पताल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने कहा, ‘क्रिकेटर ऋषभ पंत ऑर्थोपेडिक्स और प्लास्टिक सर्जनों की निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है। उनकी जांच के बाद उनका विस्तृत मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा। इसके बाद हम अगला कदम उठाएंगे।’