IPL 2023 RCB vs DC 1

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (IPL 2023 RCB vs DC) का निराशाजक प्रदर्शन जारी है। डेविड वॉर्नर की टीम को लीग में लगातार 5वें मैच में हार मिली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन का 20वें मुकाबले में बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली को 23 रन से हराया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए आरसीबी (IPL 2023 RCB vs DC) ने 6 विकेट पर 174 रन बनाए। टीम ने तेज शुरुआत की थी लेकिन कुलदीप यादव की अगुआई में स्पिनरों ने मध्य ओवरों में कसी गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर को 200 के पार नहीं जाने दिया। दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 151 रन ही बना सकी। लगातार दो मैच हारने वाली आरसीबी की यह सीजन में दूसरी जीत है।

यह भी पढ़ें: Tecno का फोल्डेबल फोन Phantom V Fold 5G लॉन्च, कीमत बाकी से आधी

विराट कोहली की फिफ्टी

विराट कोहली (50 रन) के टूर्नामेंट में तीसरे अर्धशतक की बदौलत आरसीबी (IPL 2023 RCB vs DC) बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने भी तीन गगनचुंबी छक्कों से जड़ित 14 गेंद की पारी में 24 रन का योगदान दिया। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की स्पिन तिकड़ी कुलदीप (4-1-23-2), अक्षर पटेल (3-0-25-1) और ललित यादव (4-0-29-1) ने मध्य के ओवरों में आरसीबी की रन गति पर लगाम कसी। मिचेल मार्श (दो ओवर में 18 रन देकर दो विकेट) शादी के बाद टीम से जुड़े, उन्होंने भी आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी और महिपाल लोमरोर के विकेट झटककर अहम योगदान किया।

आरसीबी 10 ओवर के बाद एक विकेट पर 89 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी। लेकिन फिर आरसीबी की टीम बैकफुट पर आ गयी और कुलदीप ने मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक के लगातार गेंदों में विकेट झटक लिये जिससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 132 रन हो गया। इससे पहले अक्षर पटेल ने हर्षल पटेल की पारी खत्म की जिससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 15वें ओवर में विकेट की हैट्रिक ली।

नहीं टिके दिल्ली के बल्लेबाज

दिल्ली कैपिटल्स (IPL 2023 RCB vs DC) की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पहले ही ओवर में रनआउट हो गए। मिचेल मार्श दूसरे और यश ढुल तीसरे ओवर में पवेलियन लौटे। डेविड वॉर्नर ने कुछ अच्छे शॉट खेले। लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर में विजयकुमार ने उन्हें आउट कर दिया। 31 रन पर चौथा विकेट खोने वाली दिल्ली की आधी टीम 53 रनों पर पवेलियन लौट गई। हालांकि मनीष पांडे ने एक छोड़ संभालकर कर रखा।

इनफॉर्म अक्षर पटेल ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन 21 रनों पर उनकी पारी समाप्त हो गई। मनीष पांडे ने 14वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन उसके ठीक बाद हसरंगा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया। उन्होंने 38 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। अंत में अमन खान और नोर्तजे ने कुछ अच्छा शॉट खेले लेकिन टीम 9 विकेट पर 151 रन ही बना सकी। आरबीसी के लिए डेब्यू कर रहे विजयकुमार वैशाक ने 20 रन देकर 4 विकेट लिये।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.