lkkkk
lkkkk

ऑस्ट्रेलिया से तीसरा टी20 मुकाबला हारने के बाद Indian Women Captain के कप्तान Harmanpreet Kaur ने कहा कि हमें गेंदबाजी कोच की कमी खल रही है। लेकिन उन्होंने अपने बोलर्स के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि लड़कियां अच्छी बॉलिंग कर रही है। अभी हाल में भारतीय महिला टीम का बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानिटकर को बनाया गया है।

 

खिलाड़ियां मीटिंग में लेती है भाग

हरमनप्रीत ने कहा,‘‘हमें गेंदबाजी कोच की कमी खल रही है लेकिन हमारे गेंदबाज अच्छा खेल रहे हैं । वे मीटिंग में भाग लेते हैं और अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। इस मैच में रणनीति उन्होंने खुद बनाई थी। मैं सिर्फ मैदान पर उनका साथ दे रही थी।’’

पूजा वस्त्रकार की चोट का असर भी भारत के प्रदर्शन पर पड़ा है। हरमनप्रीत ने कहा,‘‘हमें पूजा की कमी खल रही है। इस ट्रैक पर मध्यम तेज गेंदबाज की जरूरत थी और उसके पास डैथ ओवरों में गेंदबाजी का अनुभव है।

हमने पहले दो मैचों में मेघना को आजमाया लेकिन यह प्रयोग नाकाम रहा।’’ बुधवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है।

 

हरमनप्रीत ने कहा, “रेणुका के पास अनुभव है क्योंकि उन्होंने पिछले छह-सात महीनों में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें अच्छे परिणाम मिले हैं। जब भी हम तेज गेंदबाजों के लिए योजना बनाते हैं तो वह आगे रहती हैं और हमारे वीडियो विश्लेषक हमें बहुत सारी जानकारियां देते हैं।”

 

स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो दीप्ति, राधा, राजेश्वरी जैसे लगभग सभी स्पिनरों ने काफी टी20 क्रिकेट खेली है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.