Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का कहर जारी है। रविवार को रांची वनडे में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ श्रेयस ने 111 गेंद में नाबाद 113 रन की पारी खेली और टीम इंडिया की 7 विकेट से जीत में अहम भूमिका अदा की।

साल में पांचवीं बार चुने गए मैन ऑफ द मैच

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस शानदार पारी (IND vs SA) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही साल 2022 में वो सबसे ज्यादा बार भारत के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। श्रेयस इस साल पांचवीं बार मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं। इस मैच से पहले वो सूर्यकुमार यादव के साथ 4-4 की बराबरी पर थे।

80 के औसत से बना रहे हैं रन

वनडे क्रिकेट में उनका (Shreyas Iyer) बल्ला लगातार रन उगल रहा है। छह पारियों में चार अर्धशतक के बाद उनके बल्ले से सैकड़ा निकला है। उनके प्रदर्शन में लगातार इजाफा हो रहा है। वनडे में पिछली छह पारियों में उन्होंने 80, 54, 63, 44, 50 और 113* रन की पारियां खेली हैं। इस दौरान उनका औसत 80.8 का और स्ट्राइक रेट 95.73 का रहा है।

यह भी पढ़ें: IND VS SA 2nd ODI: धोनी के घर में टीम इंडिया का डंका, अय्यर-किशन ने 7 विकेट से जिताया रांची वनडे

तीन साल में वनडे में दो शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय

श्रेयस अय्यर के वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली और दूसरा शतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने फरवरी 2022 में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रन की पारी खेली थी। पिछले तीन साल में वनडे क्रिकेट में पांच भारतीय खिलाड़ियों ने शतक जड़े हैं। जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दो-दो बार ये कारनामा करने में सफल रहे हैं।

कोहली की बराबरी

सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (वर्ल्ड कप 2019 के बाद)

  • शाई होप (वेस्टइंडीज)- 15
  • बाबर आजम (पाकिस्तान)- 14
  • श्रेयस और कोहली (भारत)- 12

श्रेयस अय्यर का ग्रेट रन

अय्यर 29 वनडे पारियों के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अब 1276 रन हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इतनी पारियों में 1231 रन बनाए थे।

अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि वनडे में अय्यर शानदार फॉर्म में हैं। वह पिछली छह पारियों में पांच अर्धशतक जड़े हैं।

103 गेंद में पूरा किया करियर का दूसरा शतक

रांची में श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद में 7 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वो 103 गेंद में 14 चौकों की मदद से वनडे करियर में दूसरा शतक पूरा करने में सफल रहे। अय्यर ने इस दौरान इशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी करके टीम की जीत सुनिश्चित की।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.